कोरबा: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण का काम चल रहा है. नवीनीकरण की तारीख फिर से बढ़ाई गई है. आम लोग अब 29 फरवरी तक अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करा सकते हैं. दरअसल इस काम में सर्वर की बाधा बनी हुई है, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोग राशन कार्ड नवीनीकरण में पिछड़े हुए हैं. सरकारी राशन लेने के लिए कार्ड का अप टू डेट होना जरूरी है.
कोरबा जिले में 1 लाख लोगों का बचा है नवीनीकरण:अकेले कोरबा जिले में नवीनीकरण के लिए लगभग एक लाख राशनकार्डधारी बचे हुए हैं. इसमें ज्यादातर राशनकार्डधारी परिवार ग्रामीण क्षेत्र के हैं. शहरी क्षेत्र में अधिकांश लोगों के पास एंड्राइड फोन है. इसके अवाला पीडीएस दुकानों में भी नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है. ग्रामीण इलाके में नेटवर्क की वजह से सर्वर में ज्यादा दिक्कतें आ रही है. इसी वजह से कई हितग्राही परेशान हैं. इसमें कोरबा, कटघोरा, पाली, करतला और पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांव शामिल हैं.