भोपाल।रातापानी अभ्यारण्य में बीते 8 दिन पहले बाघिन की मौत के बाद बिछड़े उसके 2 शावकों का रेस्क्यू कर लिया गया है. वन मंडल रायसेन ने दोनों शावकों का रेस्क्यू कर भोपाल स्थित वन विहार लाया गया है. जहां इन नन्हे शावकों को 21 दिन तक क्वरांटाइन में रखा जाएगा. जब ये शिकार करने लायक हो जाएंगे, तो इन्हें फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
आपसी संघर्ष में हुई बाघ-बाघिन की मौत
डीएफओ औबेदुल्लागंज हेमंत रैकवार ने बताया कि "रातापानी अभ्यारण्य में एक बाघिन अपने 3 शावकों के साथ घूम रही थी. इस दौरान एक बाघ से बाघिन का आपसी संघर्ष शुरु हो गया. जिसके बाद बाघ और बाघिन दोनों की मौत हो गई. इनके साथ एक शावक की भी मौत हो गई लेकिन 2 नन्हे शावक बच गए और जंगल में घूम रहे थे."
शावकों को बचाने के लिए किया रेस्क्यू
जिस लोकेशन के आसपास दोनों शावक घूम रहे थे. वहां कई खतरनाक जंगली जानवरों का मूवमेंट था. ये शिकारी जानवर इन नन्हे शावकों पर हमला कर सकते थे. इसको देखते हुए वन विभाग के अधिकारी सावधान हो गए थे और पूरा अमला इन दो शावकों को रेस्क्यू करने में लगा था.
जंगल में लगाए 17 कैमरे
वन विभाग की टीम 1 मई से शावकों को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही थी लेकिन शावक पकड़ में नहीं आ रहे थे. इनकी वास्तविक लोकेशन टीम को नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में वन विभाग ने इनको पकड़ने के लिए जंगल में 17 कैमरे लगाए. जिसके बाद तेंदुए द्वारा शिकार की गई बकरी का बचा हुआ मांस खाते हुए दोनों शावक एक कैमरे में कैद हुए थे.