रांची:रश्मि प्रकाश को झारखंड प्रदेश महिला राजद का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चतरा विधानसभा से राजद प्रत्याशी रहीं रश्मि प्रकाश को पत्र सौंपा. इस दौरान राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव भी मौजूद थे.
कौन हैं रश्मि प्रकाश
महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष बनाई गयीं रश्मि प्रकाश राजद नेता और पूर्व श्रम मंत्री सत्यनानंद भोक्ता की बहू हैं. रश्मि प्रकाश 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव में चतरा विधानसभा सीट से इंडिया ब्लॉक की ओर से राजद उम्मीदवार थीं. विधानसभा चुनाव में वह एनडीए की ओर से लोजपा (रामविलास ) उम्मीदवार जनार्दन पासवान से हार गई थीं.
रानी के इस्तीफे के बाद से खाली था पद
झारखंड विधानसभा चुनाव के समय रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को इच्छुक तत्कालीन महिला राजद प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरीं थी. गठबंधन में रांची सीट झामुमो कोटे में चले जाने के बाद रानी कुमारी ने महिला राजद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
सामाजिक न्याय की लड़ाई को मिलेगी मजबूतीः कैलाश
प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि रश्मि प्रकाश अत्यंत जनप्रिय युवा नेता हैं. वह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू हैं. कैलाश यादव ने बताया कि रश्मि प्रकाश ने एक होनहार, शिक्षित, कर्मठ, संघर्षशील और प्रखर वक्ता के रूप में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई हैं. प्रदेश महिला राजद के अध्यक्ष के रूप में वह अपनी जिम्मेवारी बेहतर तरीके से निभाएंगी. उनकी कार्य कुशलता और प्रखर कार्यशैली से प्रभावित होकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विगत विधानसभा चुनाव में रश्मि प्रकाश को चतरा विधानसभा का प्रत्याशी बनाया था.