उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेप पीड़िता किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, पति-पत्नी के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा - Rape victim becomes mother

मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. नाबालिग और बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि किशोरी दुष्कर्म का शिकार हुई थी.

रेप पीड़िता किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म
रेप पीड़िता किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 12:32 PM IST

मिर्जापुर: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि किशोरी दुष्कर्म का शिकार हुई थी. किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया, इसमें उसकी पत्नी ने भी साथ दिया. तहरीर मिलने पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

बताते हैं कि क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पेट दर्द की शिकायत पर एक एक 16 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ पहुंची. डॉक्टर ने जब चेकअप किया तो वह गर्भवती निकली. इसके बाद किशोरी को भर्ती कर लिया. नार्मल प्रसव से किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया. किशोरी और नवजात की की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को जिला मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया.

इधर, किशोरी की मां पुलिस के पास पहुंची. उसने बताया कि उसकी बेटी के साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया गया था. जिसके बाद उसने बच्चे को जन्म दिया है. कहा कि लोकलाज के डर से किसी को यह जानकारी नहीं दी गई. बच्ची ने तबीयत खराब होने पर अपनी मां को अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी. अस्पताल पहुंचने पर किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है.

इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जोगेंद्र और उसकी पत्नी सुमन के खिलाफ दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : वन विभाग की जमीन पर चर्च बनाकर किया जा रहा था धर्मांतरण, प्रशासन ने बुलडोजर चला ढहाया - Bulldozer hits church in Mirzapur

ABOUT THE AUTHOR

...view details