मिर्जापुर: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि किशोरी दुष्कर्म का शिकार हुई थी. किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया, इसमें उसकी पत्नी ने भी साथ दिया. तहरीर मिलने पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
बताते हैं कि क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पेट दर्द की शिकायत पर एक एक 16 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ पहुंची. डॉक्टर ने जब चेकअप किया तो वह गर्भवती निकली. इसके बाद किशोरी को भर्ती कर लिया. नार्मल प्रसव से किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया. किशोरी और नवजात की की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को जिला मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया.