पानी की टंकी पर हाईटेशन ड्रामा (video credits ETV BHARAT) गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में देवीपाटन मंडल के कमिश्नर ऑफिस में मंगलवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया. जब आयुक्त कार्यालय के अंदर बनी पानी की टंकी पर एक रेप पीड़िता चढ़ गई और हंगामा करने लगी. गैंगरेप पीड़िता ने आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का पुलिस पर आरोप लगाया और आरोपियों के गिरफ्तार न होने तक टंकी से न उतरने की जिद करती रही. घंटों की मशक्कत के बाद भी जब युवती टंकी से नहीं उतरी तो पुलिस ने उसको जबरन उतार लिया और महिला थाने ले गई.
दरअसल मनकापुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने नवाबगंज थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था और तीन सगे भाइयों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पहले जब पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया तब 156/3 के तहत कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज हुआ. लेकिन पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी.
वहीं मनकापुर कोतवाली इलाके की इस युवती के चाचा पर मनकापुर कोतवाली में 2019-20 में छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसी से परेशान होकर युवती ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय के अंदर पानी की टंकी पर चढ़ जाने का निर्णय लिया और न्याय की गुहार लगाने लगी. करीब 5 घंटे बाद पुलिस ने युवती को टंकी से उतारा और महिला थाने ले जाया गया. जहां उसका मेडिकल कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि, नवाबगंज थाने में न्यायालय के आदेश पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. युवती के चाचा पर भी मनकापुर में मुकदमा दर्ज है और इसी को लेकर पुलिस पर लगातार यह दबाव बना रही थी. वहीं नवाबगंज थाने में दर्ज गैंगरेप मामले की अग्रिम जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
गाजीपुर में नाबालिग से रेप का मामला, दोषी को 10 साल कैद की सजा