करसोग:हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल करसोग में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां दो लोगों ने अपने ही गांव की नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. करसोग में नाबालिग से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया, जिन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना करसोग में एक महिला ने अपनी नाबालिक बेटी से यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन पर भी की गई थी, इसके बाद पुलिस के पास मामला पहुंचते ही पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया. जिन्हें गुरुवार को कोर्ट पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को अब तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.