रोहतास:बिहार में इन दिनों क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. बेटियों के साथ आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. एक दसवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म: वहीं आरोपी फरार बताया जाता है. घटना को लेकर इस संबंध में दुष्कर्मी सहित तीन लोगों पर कोचस थाना में केस दर्ज किया गया है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कोचस थाना क्षेत्र के एक गांव से कोचस बाजार में ट्यूशन पढ़ने पहुंची एक दसवीं कक्षा की छात्रा को बाइक सवार तीन युवकों ने हथियार का भय दिखा कर अपने कब्जे में ले लिया.
भाई की हत्या की दी थी धमकी: छात्रा को डराया गया और कहा कि मेरे साथ चलो, नहीं तो तुम्हारे छोटे भाई की हत्या कर देंगे. इसके बाद बाइक से लड़की को आरोपी ने अपने मौसी के घर ले जाकर दो दिनों तक रखा. दो दिनों तक उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया.
आरोपी ने दो दिनों तक किया दुष्कर्म: बताया जाता है कि जब पुलिस के सहयोग से लड़की की खोज पड़ताल होने लगी, तब आरोपी की मौसी के परिवार के लोगों ने लड़की को गोरारी बाजार में छोड़ दिया और वहां से भाग गए. किसी तरह से लड़की ने अपने परिजनों को सूचना दी और पीड़ित लड़की कोचस थाना पहुंची.
तीन युवकों पर मामला दर्ज: भोजपुर जिला के हसन बाजार थाना क्षेत्र के माझियाओं गांव के रहने वाले एक युवक पर केस दर्ज कराया गया है. साथ ही कोचस के दो युवकों पर भी केस दर्ज किया गया है. इधर पुलिस ने पीड़िता का स्वास्थ्य जांच कराया है.