राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र से कुकर्म प्रकरण : ये कैसा न्याय ? पहले बिगड़ा साल अब स्कूल नहीं दे रहा TC, बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान - Rape Case with Boy student

अजमेर के पीसांगन क्षेत्र में दिसंबर 2023 में एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र के साथ कुकर्म हुआ था. इस मामले में छात्र 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाया. अब जिला बाल कल्याण समिति ने एसपी को पत्र लिख छात्र को सुरक्षा देने व आगे की कार्रवाई करने की मांग की है.

RAPE CASE WITH BOY STUDENT
निजी स्कूल में छात्र से कुकर्म (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 1:47 PM IST

अजमेर. जिले के पीसांगन क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र के साथ हुए कुकर्म के मामले में जिला बाल कल्याण समिति ने अब एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, छात्र को सुरक्षा देने के लिए भी आग्रह किया है. शिक्षा विभाग से भी मामले में प्राइवेट स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया गया है.

दरअसल, पीड़ित छात्र के पिता ने जिला बाल कल्याण समिति से न्याय की गुहार लगाई है. पिता का आरोप है कि स्कूल में शर्मनाक घटना होने के कारण बेटे का एक साल बर्बाद हो गया है. वहीं स्कूल प्रशासन बेटे की टीसी भी नहीं दे रहा है. पीड़ित और उसके पिता ने जिला बाल कल्याण समिति को शिकायत देकर यह भी अंदेशा जताया है कि स्कूल में अन्य छात्रों के साथ भी इस तरह की शर्मनाक घटना हुई है. मामले में स्कूल में गहन जांच की जानी चाहिए. साथ ही दोषी प्राइवेट स्कूल प्रशासन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग को स्कूल की मान्यता रद्द करनी चाहिए.

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजली शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई को पत्र लिखकर छात्र की सुरक्षा के निर्देश संबंधित थाने को देने के लिए कहा गया है. इसके अलावा जिला विधिक प्राधिकरण को भी पीड़ित छात्र को पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत मुआवजा देने के लिए भी लिखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखकर प्राइवेट स्कूल में जांच करने और पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी पत्र लिखा जा रहा है.

यह था मामला : पीसांगन थाने में 24 दिसंबर 2023 को पीड़ित के पिता की ओर से प्राइवेट स्कूल संचालक के पुत्र के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था. पुलिस को दी गई शिकायत में परिवादी का आरोप था कि 4 दिसंबर 2023 को अंग्रेजी प्राइवेट स्कूल में स्कूल संचालक के पुत्र ने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ कुकर्म किया है. आरोपी स्कूल में फिजिक्स टीचर है. इस प्रकरण में पीसांगन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह जेल में विचाराधीन कैदी है.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में शिक्षक को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा पर रोक - Stay on life imprisonment

प्रैक्टिकल में फेल करने की देता था धमकी : पुलिस को दी गई रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि प्राइवेट स्कूल में फिजिक्स टीचर प्रैक्टिकल में फेल करने की छात्र को धमकी देता था. कहता था कि प्रैक्टिकल के नंबर मेरे हाथ में है. प्राइवेट टीचर ने छात्र को अश्लील मैसेज और फोटो भी व्हाट्सएप पर भेजे थे. 4 दिसंबर को स्कूल में अवकाश होने के बावजूद प्राइवेट स्कूल के फिजिक्स टीचर में छात्र को डरा धमका कर फोन करके स्कूल में बुलाया, जहां नई बिल्डिंग में छात्र के साथ आरोपी टीचर ने दुष्कर्म किया था.

टीसी नहीं मिली तो कैसे होगा दूसरे स्कूल में दाखिला : बाल कल्याण समिति ने पीड़ित छात्र से बातचीत की तो उसने बताया कि उसके पिता को जान का खतरा है. उसने बताया कि पिता ने प्राइवेट स्कूल के संचालक और प्रशासन से जुड़े हुए लोगों से बार-बार आग्रह किया लेकिन स्कूल प्रशासन टीसी नहीं दे रहा है. पीड़ित ने बताया कि उसके साथ जो घटना घटित हुई है इस कारण वह 12वीं का एग्जाम नहीं दे पाया. अब वह दूसरी स्कूल में दाखिला लेना चाहता है तो उसे प्राइवेट स्कूल प्रशासन टीसी नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details