हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया पर रेप का केस, पीड़िता बोली - कहा था सलमान खान मेरा दोस्त, बनाऊंगा स्टार - RAPE CASE AGAINST DEVENDRA BUDHIYA

हिसार के आदमपुर थाने में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है.

Rape case registered against Jodhpur resident Devendra Budhiya national president of Bishnoi Sabha in Adampur police station of Hisar
हरियाणा में बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया पर रेप का केस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2025, 10:32 PM IST

हिसार : हरियाणा के हिसार के आदमपुर थाने में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोधपुर निवासी देवेंद्र बुढ़िया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. हरियाणा की रहने वाली युवती ने ये केस दर्ज करवाया है. युवती ने बुढ़िया पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

विदेश जाने के लिए बुढ़िया से मिली युवती :पीड़ित युवती ने आदमपुर थाने में दी गई शिकायत में कहा है कि दो साल पहले उसे विदेश जाना था और तब उसके पिता साल 2023 में उसे अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया के पास ले गए और उनसे विदेश भेजने के लिए मदद मांगी. देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि वो उसे आस्ट्रेलिया भिजवा देंगे इसलिए इसके लिए चंडीगढ़ में एक कोर्स करना होगा, इसका सारा खर्चा बिश्नोई सभा देगी.

चंडीगढ़ के होटल में युवती से रेप :युवती ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि देवेंद्र बुढ़िया उसे आदमपुर से चंडीगढ़ के एक होटल में ले गए जहां पर फरवरी 2024 में उसके साथ रेप किया गया. इसी दौरान देवेंद्र बुढ़िया ने उसकी वीडियो बना ली और उसे किसी को कुछ ना बताने को लेकर जान से मारने की धमकी दी. युवती ने आगे कहा कि अगले दिन वो पीजी आ गई और बुढ़िया ने उसका एडमिशन चंडीगढ़ में करा दिया था. बाद में देवेंद्र बुढ़िया उसके साथ फोन पर चैटिंग करने लगा. उसने युवती के पिता से कहा कि उसे जयपुर भेज दें, वहां उसके रिश्तेदार का इंस्टिट्यूट है, वो वहां कोर्स करवा देगा.

जयपुर के फ्लैट में भी रेप :युवती ने शिकायत में आगे कहा कि जून 2024 में उसे जयपुर बुला लिया गया और खातीपुरा में एक पीजी भी दिलवा दी गई. इसी दौरान देवेंद्र बुढ़िया ने उसे जयपुर के एक फ्लैट में ले जाकर उसके साथ रेप किया.

सलमान खान से जान पहचान का दावा :युवती का आरोप है कि बुढ़िया ने उससे कहा कि उसकी सलमान खान से जान पहचान है, वो एक दिन में उसे स्टार बनवा देगा. नवंबर 2024 तक उसके विदेश जाने का कुछ नहीं हुआ तो वो अपने गांव लौट आई. इस दौरान बुढ़िया उसे बार-बार फोन करके धमकियां देता रहा. इसके बाद उसने परिवार को तमाम बातें बताई और फिर पुलिस में केस दर्ज कराया. हालांकि अब तक इस पूरे मामले में देवेंद्र बुढ़िया का कोई पक्ष सामने नहीं आया है.

देवेंद्र बुढ़िया पर रेप की एफआईआर (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए AAP से प्रेमलता ने दाखिल किया नामांकन, दो पार्षदों की गैरहाजिरी से उठे सवाल

ये भी पढ़ें :पंचकूला में मां-बाप ने डांटा तो नाबालिग लड़कियों ने छोड़ा घर, अंबाला रेलवे स्टेशन से पुलिस ने ढूंढ निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details