बरेली: यूपी के बरेली जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी में पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोपी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिवार वालों ने हत्या का आरोप दुष्कर्म और पॉक्सो का मुकदमा दर्ज करने वाले परिवार के लोगों पर लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में रहने वाला 28 वर्षीय टिंकू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. टिंकू पर 2018 में पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में गांव के ही एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें टिंकू को जेल जाना पड़ा था और तभी से दूसरे पक्ष से रंजिश चल रही थी.
मामला कोर्ट में विचाराधीन है और टिंकू जमानत पर चल रहा था. आरोप है कि मंगलवार की देर रात को टिंकू के गांव के ही रहने वाले गुड्डू और मुन्नालाल ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही टिंकू दरवाजा खोलकर बाहर आया, तभी दरवाजे पर खड़े गांव के ही मुन्नालाल और गुड्डू ने उसके सीने में गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल टिंकू को तुरंत परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.