धौलपुर. बाड़ी में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में दुष्कर्म करना स्वीकार कर लिया. बाड़ी के कोतवाली थाना एसएचओ शिवलहरी मीणा ने बताया कि गत 28 अप्रैल को एक 14 वर्षीय नाबालिग किताब लेने गई हुई थी, तभी दीपक पुत्र मुकेश कुशवाह ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया. घर आकर नाबालिग ने परिजनों को आपबीती बताई. इस पर परिजनों ने आरोपी दीपक के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने नाबालिग की मेडिकल बोर्ड से जांच करवाकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था.
दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नाबालिग को बनाया था शिकार - Rape accused arrested in dholpur - RAPE ACCUSED ARRESTED IN DHOLPUR
बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक मंदिर के पास छिपा हुआ था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.
Published : May 18, 2024, 1:16 PM IST
इस मामले में बाड़ी सर्किल ऑफिसर एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार के निर्देश पर थानास्तर पर हेड कांस्टेबल रामनरेश मीणा, कांस्टेबल राजेश कुमार के साथ कांस्टेबल मानसिंह को शामिल कर टीम बनाई गई. इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी 24 वर्षीय दीपक कुशवाह को शहर के कटे वाले हनुमान जी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक हनुमानजी मंदिर की बगीची के पास छिपकर बैठा हुआ था. पुलिस ने मंदिर के बगीची के पास पहुंचकर उसको दबोच लिया. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है.