दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेप के आरोपी ने जेल से छूटने पर पीड़िता को पीटा, BJP विधायक बोले- आरोपी के मकान पर चलवाएं बुलडोजर, नहीं तो... - Rape accused beats victim - RAPE ACCUSED BEATS VICTIM

गाजियाबाद में बलात्कार के आरोपी ने जेल से छूटने के बाद पीड़िता और उसके परिवारजनों के साथ मारपीट की. भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मकान पर बुलडोजर चलवाएं.

BJP विधायक नंद किशोर बोले- वाइसरॉय घर से नहीं निकलते
BJP विधायक नंद किशोर बोले- वाइसरॉय घर से नहीं निकलते (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 8:45 PM IST

BJP विधायक नंद किशोर बोले- वाइसरॉय घर से नहीं निकलते (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. भाजपा विधायक ने एक बयान में कहा कि लोनी के इंद्रपुरी स्थित होटल में नाबालिग के साथ बलात्कार किया गया. पुलिस की साठगांठ से होटल का संचालन हो रहा है. होटल में लव जिहाद, दुराचार और बलात्कार हो रहा है. पहले जब आवाज उठाई तो इस तरह के होटल को बंद कर दिया गया, लेकिन फिर होटल खुल गए हैं.

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि बलात्कार के आरोपी द्वारा जेल से छूटने के बाद पीड़िता और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई. विधायक का दावा है कि क्षेत्र के रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों को आरोपी ने ले जाकर पीड़िता और उसके परिवार के साथ मारपीट की है. विधायक ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी के लोग कमज़ोर नहीं हैं. पुलिस को बार-बार कहा जाता है लेकिन कान पर जू नहीं रेंगती है. कमिश्नरी सिस्टम बनने के बाद गाजियाबाद में प्रतिदिन लूट की घटनाएं सामने आ रही है. वायसरॉय घर से नहीं निकलते हैं. विधायक ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस आरोपी को एक सप्ताह में गिरफ्तार करें और मकान पर बुलडोजर चलवाए.

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी की हर महिला मेरी बहन और बेटी है. मेरी बहन और बेटी के साथ दुराचार हुआ है मेरे लिए आज डूब मरने के लिए जगह नहीं है. पुलिस के कान बंद है सबके कानों में तेजाब डाला हुआ है. विधायक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस की ओर से भी बयान जारी किया गया है.

पुलिस ने जारी किया बयान

"एक प्रकरण आज संज्ञान में आया है कि लोनी बॉर्डर थाने में अभियोग पंजीकृत हुआ था. जिसमें उसका प्रतिवादी वादी को केस वापस लेने के लिए धमका रहा है. इसमें अवगत कराना है कि 3 अक्टूबर 2023 को थाना लोनी बॉर्डर पर एक अभियोग पंजीकृत था. जिसमें मारपीट और बलात्कार की घटना दर्शायी थी. इस सदर्भ में 6 अक्तूबर 2023 को अभियुक्त आकिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. 16 मई 2024 को अभियुक्त आकिल जेल से बेल पर रिहा हुआ है. महिला द्वारा इस संदर्भ में आरोप लगाया गया कि वह जेल से आने के बाद में धमका रहा है यह घटना कल वादिनि के घर की बताई जा रही है कि प्रतिवादी आकिल व उसके कुछ अन्य साथी आये जो उसको केस वापस लेने के लिए धमका रहे थे .महिला से पूछताछ की गयी कि आपके द्वारा इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस या डायल 112 को सूचना दी गयी थी तो महिला के द्वारा इस संबंध में इंकार किया गया है तथा बताया गया कि उसके द्वारा किसी को सूचना नहीं दी गयी थी. महिला से तहरीर प्राप्त कर ली गई है तथा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है."-सुरेन्द्र नाथ तिवारी, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details