हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में नाबालिग का अपहरण के बाद रेप करने वाला आरोपी 5 माह बाद कोलकाता से गिरफ्तार - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

Gurugram crime News: गुरुग्राम पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 5 माह बाद गिरफ्तार किया है. स्नैचर आरोपी जमानत पर बाहर आया था जिसके बाद उसने नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.

Gurugram crime News
Gurugram crime News

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 9:14 PM IST

गुरुग्राम:गुरुग्राम पुलिस को पांच माह बाद सफलता मिली है. दरअसल, पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने पांच माह पहले एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को अरावली में छोड़कर फरार हो गया था. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए कई राज्यों में मजदूरी की. इस दौरान आरोपी ने दिल्ली,राजस्थान समेत कई राज्यों को अपना ठिकाना बना रखा था.

एसीपी बादशाहपुर प्रियांशु दीवान ने बताया कि उन्हें आरोपी के कोलकाता में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने लगातार रेड कर आरोपी को काबू किया है. आरोपी को कोलकाता अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया और गुरुग्राम की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

एसीपी बादशाहपुर प्रियांशु दीवान की मानें तो अगस्त 2023 में एक व्यक्ति ने बादशाहपुर थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी 12 वर्षीय बेटी का किसी ने अपहरण कर लिया. आशंका है कि उसका रेप भी किया गया हो. पुलिस ने केस दर्ज कर जब नाबालिग को बरामद किया और मेडिकल कराया तो उसके साथ रेप की पुष्टि हुई.

जांच के दौरान आरोपी का पता लगा कि वह एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार रेड की. अब आरोपी को काबू कर लिया. आरोपी का नाम सूरज है और यूपी के बागपत का रहने वाला है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अलग-अलग राज्यों में होटल में काम करता था. दिल्ली में एक होटल में काम करते हुए यह सभी कर्मचारियों के मोबाइल चोरी कर फरार हो गया और अपनी फरारी काटने के लिए इन मोबाइलों को इस्तेमाल करने के बाद बेच देता था.

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसके खिलाफ गुड़गांव व दिल्ली में पांच मुकदमे दर्ज है. स्नैचिंग के मामले में उसे पांच साल की सजा हुई थी. ढाई साल की सजा काटने के बाद आरोपी जमानत पर बाहर आया था और तभी से फरार हो गया. इसी दौरान उसने एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए नाबालिग से रेप की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकले जुलूस पर कुशीनगर में पथराव, पटाखे बजाने पर विवाद

ये भी पढ़ें: सोनीपत में नकली हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर और उसका साथी गिरफ्तार, नकली पिस्तौल और गाड़ी भी बरामद

Last Updated : Jan 23, 2024, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details