चरखी दादरी: इंदौर से राजपुरा पंजाब जा रहे ट्रक में रविवार रात अचानक भीषण आग लग गई. आग में ट्रक में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि चालक की सूझबूझ से जनहानि टल गई. घटना रविवार देर रात की है. चरखी दादरी जिले के गांव चिड़िया के पास नेशनल हाइवे 152 डी पर जाते-जाते ट्रक में अचानक आग लग गई.
चलते ट्रक में लगी आग: ट्रक चालक की मानें तो लंबे समय से ट्रक चलने के कारण ट्रक का टायर गर्म हो गया था, जिसके कारण ट्रक में आग लग गई. आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, आग की लपटें देखते ही चालक ने तुरंत ट्रक को सड़क के किनारे रोका और कूदकर अपनी जान बचाई. इधर, घटना की सूचना पाकर ईआरवी पुलिस टीम और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान: इस भयावह आग में ट्रक और उसमें लदा सारा सामान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया. हालांकि ट्रक ड्राइवर गोलू और क्लीनर अखलेश शर्मा ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. साथ ही पुलिस को आग लगने की सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार चलते ट्रक या वाहन में आग लगने की सूचना मिली है. वहीं, ट्रक चालक की सूझबूझ के कारण किसी की जनहानि नहीं हुई. हालांकि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग की लपटे इतनी भयावह थी कि थोड़ी ही देर में आग काफी फैल गई.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, केबिन जलकर राख, दमकल कर्मियों ने पाया काबू