छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, बच्चे के जन्म के बाद पीड़िता को छोड़ा - CRIMES AGAINST WOMEN

दंतेवाड़ा में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के केस में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

CRIMES AGAINST WOMEN
दुष्कर्म के केस में कार्रवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 10:38 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के गीदम में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को अरेस्ट किया है. इसने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ एक साल से अधिक समय तक यौन संबंध बनाए. जब पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने बच्चे को जन्म दिया तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया. बच्चे के जन्म के बाद आरोपी पीड़िता से शादी से भी मुकर गया. आरोपी ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता ने दंतेवाड़ा पुलिस में शिकायत की, केस दर्ज हुआ और आरोपी गिरफ्तार किया गया.

बच्चे को अपनाने से किया इंकार: आरोपी ने बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया. युवक और युवती की दोस्ती हुई. उसके बाद दोनों में प्यार हुआ और दोनों साथ रहने लगे. इस दौरान युवती गर्भवती हो गई. पीड़िता ने अपने शिकायत में यह बात लिखवाई है कि आरोपी ने उसके साथ लगातार एक साल तक दुष्कर्म किया. इसके बाद वह गर्भवती हुई और बच्चे को जन्म दिया. उस दौरान भी युवक शादी के लिए टाल मटोल करता रहा. जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया. उसने बच्चे को अपनाने से इंकार किया और उसे छोड़ दिया.

27 नवंबर को गीदम में एक युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया. उसने बताया कि एक साल से उसका साथी शादी का झांसा देकर उससे रेप करता रहा. जब वह गर्भवती हुई और उसने बच्चे को जन्म दिया तो आरोपी ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया. एसपी गौरव राय जी के निर्देश पर हमने टीम गठित की और 28 नवंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की जांच कर रही है-धनंजय सिन्हा, गीदम थाना प्रभारी

27नवंबर को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई: इस केस में 27 नवंबर को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई. आरोपी को 28 नवंबर को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद 29 नवंबर को उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

रायपुर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपी गिरफ्तार

एमसीबी में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा को शिक्षकों और वन कर्मी ने बनाया था शिकार

रेप केस में इस साउथ एक्टर को मिली क्लीन चिट, सोशल मीडिया पर फैंस का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details