दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के गीदम में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को अरेस्ट किया है. इसने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ एक साल से अधिक समय तक यौन संबंध बनाए. जब पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने बच्चे को जन्म दिया तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया. बच्चे के जन्म के बाद आरोपी पीड़िता से शादी से भी मुकर गया. आरोपी ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता ने दंतेवाड़ा पुलिस में शिकायत की, केस दर्ज हुआ और आरोपी गिरफ्तार किया गया.
बच्चे को अपनाने से किया इंकार: आरोपी ने बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया. युवक और युवती की दोस्ती हुई. उसके बाद दोनों में प्यार हुआ और दोनों साथ रहने लगे. इस दौरान युवती गर्भवती हो गई. पीड़िता ने अपने शिकायत में यह बात लिखवाई है कि आरोपी ने उसके साथ लगातार एक साल तक दुष्कर्म किया. इसके बाद वह गर्भवती हुई और बच्चे को जन्म दिया. उस दौरान भी युवक शादी के लिए टाल मटोल करता रहा. जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया. उसने बच्चे को अपनाने से इंकार किया और उसे छोड़ दिया.