चंपावत:चल्थी क्षेत्र में बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट से फरार हो गया है. चौकी चल्थी, कोतवाली चंपावत के अंतर्गत आरोपी 32 वर्षीय शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी निवासी कंचनपुर नेपाल के खिलाफ 28 अगस्त को जंगल में घास लेने गई महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने 30 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
थाना प्रभारी लोहाघाट अशोक कुमार के मुताबिक, न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी शंकर लाल को न्यायिक हिरासत में न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट भेजा गया था. आरोपी 12 सितंबर गुरुवार सुबह न्यायिक बंदीगृह से भाग गया. जहां आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. आरोपी कैसे भागा इसकी भी जांच की जा रही है.