बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रणजी ट्रॉफी में केरल के मुकाबले बिहार की बढ़त, सकीबुल गनी शतक और खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया - पटना में रणजी ट्रॉफी

बिहार के पटना में रणजी ट्रॉफी में केरल टीम के मुकाबले बिहार का स्कोर बढ़त पर है. दूसरे दिन केरल 227 रन पर सिमट गई. बिहार के ओर से

रणजी ट्रॉफी में केरल के मुकाबले बिहार की बढ़त
रणजी ट्रॉफी में केरल के मुकाबले बिहार की बढ़त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 10:39 PM IST

पटना: बिहार के पटना मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के तहत मुकाबला हुआ. बिहार बनाम केरल मैच के दूसरे दिन केरल की टीम 227 रन पर सिमट गई. पहले दिन के स्कोर में केरल ने 24 रन जोड़े. दूसरे दिन केरल का अंतिम विकेट श्रेयस गोपाल के रूप में गिरी गई. श्रेयस गोपाल 137 रन बना कर आउट हुए. श्रेयस गोपाल को आशुतोष अमन ने आउट किया. पहली पारी में केरल की ओर से श्रेयस गोपाल के अलावा अक्षय चंद्रन ने 37, जलज सक्सेना ने 22 रन बनाया.

बिहार ने 43 रनों की बढ़त बनाईःरणजी ट्रॉफी के अंतर्गत केरल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पहली पारी के आधार पर बिहार ने 43 रन की बढ़त बना ली है. बिहार ने सकीबुल गनी (नाबाद 120 रन) के शतक और पीयूष कुमार सिंह (51 रन) और विपिन सौरभ (60 रन) के शानदार अर्धशतक की बदौलत दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक 73 ओवर में 5 विकेट पर 270 रन बना लिए हैं.

सकीबुल गनी ने बिहार को दी जानः बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 29 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इस लड़खड़ाती पारी को पीयूष कुमार सिंह और सकीबुल गनी ने मिल कर संभाला. दोनों के बीच 109 रन की बड़ी साझेदारी हुई. पीयूष कुमार सिंह ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद विपिन सौरभ ने सकीबुल का पूरा साथ दिया और बढ़त दिलाई.

166 गेंदों में शतक बनाया सकीबुलःदूसरे दिन की खेल समाप्ति के पहले विपिन सौरभ को जलज सक्सेना ने 60 रन के योग पर आउट कर इस जमी जोड़ी को तोड़ दिया. सकीबुल और विपिन सौरभ के बीच 110 रन की साझेदारी हुई. सकीबुल गनी ने 166 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अभी 199 गेंद में 13 चौका व 2 छक्का की मदद से 120 रन बना कर विकेट पर टिके हैं. केरल की ओर से अखिन ने 40 रन देकर 2, जलज सक्सेना ने 47 रन देकर 1 और श्रेयस गोपाल ने 66 रन देकर 2 विकेट चटकाये.

यह भी पढ़ेंःरणजी ट्रॉफी : तन्मय अग्रवाल ने रचा इतिहास, 147 गेंद में तूफानी तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details