रांची:भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है. इसे लेकर राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. बदलाव के तहत शुक्रवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रांची में बड़े और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं, मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाली सड़कों पर भी वाहनों का परिचालन पर रोक लगायी गई है. इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी कैलाश करमारी ने जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूसरे शहरों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भी निर्धारित कर दी गई है. वहीं, बड़े वाहनों का मार्ग भी निर्धारित किया गया है.
यहां पर वाहनों के लिए होगी पार्किंग
- रिंग रोड से भाया बोड़ेया आने वाले वाहन के लिए बोडेया रिंग रोड में पार्किंग होगी.
- चाइबासा-खूंटी से आने वाले वाहनों के लिए तुपुदाना चौक एवं धुर्वा गोलचक्कर के पास व्यवस्था की गई है.
- पलामू, गढ़वा, लातेहार एवं चतरा से रांची आने वाली गाड़ियों का पड़ाव तिलता चौक में होगा.
- गुमला-सिमडेगा से रांची आने वाले वाहन का पड़ाव आइटीआई बस स्टैंड में होगा.
- जमशेदपुर, सरायकेला-खरसांवा चाइबासा से आने वाले वाहन के लिए नामकुम चौक के पास पार्किंग निर्धारित की गई है.
- जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहनों का पड़ाव कुसई में पार्किंग होगी.
- पतरातू से पिठोरिया से रांची आने वाले वाहनों का पड़ाव लॉ यूनिवर्सिटी चौक के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
- हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो एवं संथाल से आने वाले वाहनों का पड़ाव नेवरी के पास होगा.
ऐसे होगा वाहनों का परिचालन