झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में शुक्रवार को ट्रैफिक रूट में परिवर्तन, सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा रोक - TRAFFIC ROOT CHANGE due to protest - TRAFFIC ROOT CHANGE DUE TO PROTEST

BJYM Protest on 23rd august. राजधानी में शुक्रवार को ट्रैफिक रूट में भारी बदलाव किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है, जिसे देखते हुए ट्रैफिक रूट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं.

ranchis-traffic-route-has-been-changed-due-to-bjp-protest-in-ranchi
ट्रैफिक पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2024, 11:00 PM IST

रांची:भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है. इसे लेकर राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. बदलाव के तहत शुक्रवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रांची में बड़े और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं, मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाली सड़कों पर भी वाहनों का परिचालन पर रोक लगायी गई है. इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी कैलाश करमारी ने जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूसरे शहरों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भी निर्धारित कर दी गई है. वहीं, बड़े वाहनों का मार्ग भी निर्धारित किया गया है.

यहां पर वाहनों के लिए होगी पार्किंग

  1. रिंग रोड से भाया बोड़ेया आने वाले वाहन के लिए बोडेया रिंग रोड में पार्किंग होगी.
  2. चाइबासा-खूंटी से आने वाले वाहनों के लिए तुपुदाना चौक एवं धुर्वा गोलचक्कर के पास व्यवस्था की गई है.
  3. पलामू, गढ़वा, लातेहार एवं चतरा से रांची आने वाली गाड़ियों का पड़ाव तिलता चौक में होगा.
  4. गुमला-सिमडेगा से रांची आने वाले वाहन का पड़ाव आइटीआई बस स्टैंड में होगा.
  5. जमशेदपुर, सरायकेला-खरसांवा चाइबासा से आने वाले वाहन के लिए नामकुम चौक के पास पार्किंग निर्धारित की गई है.
  6. जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहनों का पड़ाव कुसई में पार्किंग होगी.
  7. पतरातू से पिठोरिया से रांची आने वाले वाहनों का पड़ाव लॉ यूनिवर्सिटी चौक के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  8. हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो एवं संथाल से आने वाले वाहनों का पड़ाव नेवरी के पास होगा.

ऐसे होगा वाहनों का परिचालन

हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और रामगढ़ के तरफ से आने वाली सभी बसें नेवरी से बाएं मुड़कर रिंग रोड होते हुए दुर्गा सोरेन चौक से खादगढ़ा बस स्टैंड आएंगी. वहीं, काठीटाड़ से रांची, पिस्कामोड़ से आने वाली सभी वाहनें तिलता चौक से दाएं मुड़कर दलादली चौक से अरगोड़ा होते हुए रांची आएंगी. जबकि रांची शहर से कांठीटाड़ की ओर से जाने वाले वाहन, अरगोड़ा चौक, कटहलमोड़, दलादली होते हुए जाएंगी. इसके अलावा रांची से कांके की ओर जाने वाली वाहन कोकर चौक, खेलगांव चौक, बूटी मोड़, नेवरी चौक से मुड़कर रिंग से जाएंगी. रिंग रोड से चांदनी चौक, कांके से शहर की ओर आने वाले वाहन रिंग रोड से बोड़ेया, चिरौंदी, करमटोली होते हुए शहर आएंगी. वहीं, मोरहाबादी मैदान की ओर से आने वाली सड़कों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

ये भी पढ़ें:भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस, पूछा- हेमंत क्या हुआ तेरा 'वादा'

ये भी पढ़ें:बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, युवा आक्रोश मार्च सहित कई राजनीतिक प्रस्तावों पर हुआ मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details