पलामू:रांची से वाराणसी जाने वाली ट्रेन को कुछ खास तारीखों को रद्द किया गया है. रांची से वाराणसी जाने वाली ट्रेन पलामू के रास्ते से होकर गुजरती है. पलामू और रांची से बड़ी संख्या में यात्री वाराणसी के लिए सफर करते हैं. दक्षिण पूर्वी रेलवे के अंतर्गत रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर सह एलिवेटेड रोड सह आरओबी के निर्माण के लिए ट्रैफिक से पावर ब्लॉक लिया गया है.
इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन दिनों के लिए रद्द
पावर ब्लॉक के कारण रांची से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611) को 16, 20 और 21 दिसंबर को रद्द किया गया है. जबकि वाराणसी से रांची जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (18612) को 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द किया गया है. विशाखापट्टनम से वाराणसी जाने वाली ट्रेन 18311 विशाखापट्टनम वाराणसी एक्सप्रेस 22 दिसंबर और वाराणसी से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन 18312 वाराणसी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 23 दिसंबर को रद्द रहेगी.