झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बुढ़मू आगजनी कांडः रांची एसएसपी ने की कड़ी कार्रवाई, थानेदार सहित दो सब इंस्पेक्टर सस्पेंड - Budhmu arson case - BUDHMU ARSON CASE

Illegal sand mining. रांची के बुढ़मू में हुई वर्चस्व की जंग में आगजनी मामले में एसएसपी रांची ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने बुढ़मू थानेदार और सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है.

Ranchi SSP suspended two sub inspectors including SHO in Budhmu arson case
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 7, 2024, 12:12 PM IST

रांचीः बुढ़मू में हुई आगजनी की वारदात के बाद रांची एससपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए बुढ़मू थानेदार रामजी और थाने के सब इंस्पेक्टर संतोष यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. रितेश कुमार को बुढ़मू का नया थानेदार बनाया गया है.

आदेश जारी

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुढ़मू थानेदार रामजी और प्रभारी थानेदार संतोष यादव पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. रामजी को सीनियर अधिकारियों ने बालू के अवैध कारोबार को हर हाल में बंद कराने का निर्देश दिया था लेकिन रामजी इसमें विफल रहे. पिछले दो दिनों से रामजी अवकाश पर थे. उनकी जगह सब इंस्पेक्टर संतोष यादव को प्रभार दिया गया था, लेकिन वो भी बालू के अवैध कारोबार को रोक नहीं पाए. इसी बीच अपराधियों ने पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया. मामले में दोनों पुलिस अफसरों की लापरवाही सामने आई जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.

आईजी पहुचे वारदात स्थल

छापर बालू घाट पर हुई आगजनी मामले की जांच के लिए खुद रांची रेंज के आईजी अखिलेश झा बुढ़मू पहुंचे. आईजी ने पुलिस फोर्स को हिदायत दी है कि किसी भी हालत में बालू की तस्करी न होने पाए. वहीं आगजनी में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

वर्चस्व को लेकर हुई थी आगजनी

बता दें कि मंगलवार देर रात दर्जनों वाहनों से छापर घाट पर बालू की तस्करी की जा रही थी. इसी दौरान वहां पहुंचे हथियारंबद अपराधियों ने मजदूरों से मारपीट की. जिसके बाद मजदूर वहां से भाग गए. मजदूरों को भगाने के बाद अपराधियों ने वहां मौजूद कई गाड़ियों में आग लगा दी. इस वारदात के पीछे जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का नाम आ रहा है. क्योंकि बालू का उठाव अवैध तरीके से हो रहा था, इसलिए मामले की शिकायत वाहन मालिकों द्वारा नहीं की गई.

ये भी पढ़ेंः

रांची में अवैध बालू पर कब्जे की लड़ाई, जेसीबी समेत आधा दर्जन वाहनों को किया आग के हवाले - smugglers set many vehicles on fire

लगातार बारिश से बढ़ा बराकर का जलस्तर, बालू उठाने नदी में उतरे चार ट्रैक्टर धार में फंसे - Tractors stuck in Barakar

सावन में भी खूंटी की कारो और छाता नदी में पर्याप्त पानी नहीं, नदियों से बालू दोहन का दुष्परिणाम - Illegal Sand Mining

ABOUT THE AUTHOR

...view details