झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रथ यात्रा 2024: भगवान जगन्नाथ का भव्य रथ हुआ तैयार, 7 को जुलाई को भगवान जाएंगे मौसी के घर - Ranchi Rath Yatra 2024 - RANCHI RATH YATRA 2024

Lord Jagannath Ratha 2024 in Ranchi. रांची में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा की तैयारी तेजी से की जा रही है. भगवान जगन्नाथ का रथ लगभग तैयार कर लिया गया है. 7 जुलाई को भगवान अपने भाई और बहन के साथ मौसी के घर जाएंगे.

Lord Jagannath Ratha 2024 in Ranchi
भगवान जगन्नाथ का रथ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 5:08 PM IST

रांची:राजधानी रांची में भगवान जगन्नाथ के भव्य रथ को लगभग तैयार कर लिया गया है. 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ अपने भव्य रथ पर अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर जाएंगे.

तैयार है भव्य रथ, सजावट जारी

राजधानी रांची में भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है. 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी. भगवान जगन्नाथ के लिए इस वर्ष भी भव्य रथ को तैयार किया जा रहा है. ओडिशा से आए कारीगर दिन-रात मेहनत करके रथ को तैयार कर चुके हैं, अब सिर्फ रथ की सजावट बाकी है. मंदिर कमेटी के सदस्य ठाकुर सुधांशु सहदेव ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के रथ को तैयार करने के लिए विशेष रूप से हर वर्ष पूरी से कारीगर आते हैं. पिछले 1 महीने से पुरी से आए कारीगर अपने अथक मेहनत से रथ को तैयार कर चुके हैं. अब केवल रात में रंग रोगन बाकी है, जिसे अगले हफ्ते तक पूरा कर लिया जाएगा. भगवान जगन्नाथ के रथ को तैयार करने में 35 से 40 लाख रुपए का खर्च आया है.

भगवान जगन्नाथ का रथ बनाते कारीगर (ईटीवी भारत)
पूरी के तर्ज पर रथ यात्रा

गौरतलब है कि रांची के जगन्नाथपुर में पुरी के तर्ज पर वर्षों से रथयात्रा निकाली जाती है. मंदिर ट्रस्ट के लोग बताते हैं कि रांची में जगन्नाथपुर मंदिर से 300 वर्षों से रथ यात्रा निकाली जा रही है. इस वर्ष भी 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ अपनी बहन और भाई के साथ रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर जाएंगे. रथ यात्रा के दौरान जगन्नाथपुर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते है. पूरे जगन्नाथपुर क्षेत्र में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details