रांचीः जमानत पर जेल से बाहर आए अपराधियों का वेरिफिकेशन रांची पुलिस ने शुरू किया है.जेल से बाहर निकले अपराधियों का वर्क वेरिफिकेशन भी पुलिस कर रही है, ताकि पुलिस को यह जानकारी मिल सके की वर्तमान में आरोपी कौन सा काम कर रहे हैं.
अपराधी झूठ बोल देते थे पुलिस को चकमा
रांची पुलिस ग्रामीण और शहरी थाना क्षेत्रों में रहने वाले अपराधियों के जेल से बाहर आने के बाद के काम का रिकॉर्ड रजिस्टर में मेंटेन कर रही है.कई बार ऐसा देखा गया था कि जमानत पर जेल से बाहर आए अपराधी पुलिस को यह जानकारी देते थे कि वे अमुक जगह काम कर रहे हैं, लेकिन वे वहां काम न करके अपराधी वारदातों में लिप्त रहते थे.
कार्यस्थल का भी सत्यापन कर रही पुलिस
ऐसे में अब, जब पुलिस अपराधी के घर उनका वेरिफिकेशन करने के लिए पहुंच रही है तो उनसे यह भी जानकारी ली जा रही है कि वह कहां काम कर रहे हैं. अपराधी के द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस की टीम उनके काम करने वाले जगह पर जाकर भी वेरिफिकेशन कर रही है, ताकी यह पता चल सके कि वाकई वह वहां काम कर रहे हैं या पुलिस को झूठी जानकारी दे रहे हैं. जांच के दौरान अगर जमानत पर जेल से बाहर निकला आरोपी किसी गैरकानूनी काम में लिप्त पाया जाता है तो उसकी रिपोर्ट तैयार कर उसकी जमानत रद्द करायी जाएगी.
आरोपियों के सत्यापन का सिस्टम बदला
जमानत पर जेल से बाहर निकले अपराधियों के सत्यापन का सिस्टम भी बदल दिया गया है. अब रांची पुलिस की टीम किसी भी समय अचानक अपराधी के घर पहुंच रही है और आरोपी घर पर है या नहीं इसकी जानकारी ले रही है. यही नहीं, अगर आरोपी घर में नहीं है और बाहर गया है तो पुलिस यह भी जानकारी ले रही है आरोपी कहां गया है. सारी बातें रजिस्टर में मेंटेन की जा रही है.