रांची: छठ पर्व के दौरान चोरी और छिनतई की कोई वारदात न हो जाए, इसके लिए रांची पुलिस कई तरह के इंतेजाम कर रही है. पुलिस वालों की ड्यूटी शिफ्ट वाइज कर दी गई है. वहीं डायल 112 को बेहद एक्टिव मोड पर किया गया है.
एसएसपी ने जारी किया निर्देश
रांची पुलिस ने छठ के दौरान चोर उचक्कों पर नकेल कसने के लिए तैयारी में जुटी हुई है. एसएसपी चदंन सिन्हा ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर के सभी थाना क्षेत्रों में 24 घंटे बाइक दस्ता को गश्त पर लगाया है. खासकर 7 और 8 नवंबर को छठ अर्ध्य वाले दिन तीन शिफ्टों में मोटरसाइकिल दस्ता घूम-घूमकर बंद पड़े घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर निगरानी करेंगे ताकि चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके.
महापर्व छठ के दौरान इस बार छह नवंबर को खरना है. जिसमें अधिकांश लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलते हैं. वहीं 7 नवंबर को शाम में अर्घ्य है, जिसमें लोग अपने घरों से निकल कर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए डैम और तालाबों तक पहुंचते हैं. यही वजह है अर्ध्य को लेकर पुलिस द्वारा विशेष रूप से अलर्ट जारी किया गया है.
तीन शिफ्ट में जवानों की ड्यूटी