झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार और ओडिशा के ड्रग्स माफिया की तलाश, सप्लाई चेन पर प्रहार की कवायद! - DRUGS NETWORK

रांची पुलिस ने नशे के खिलाफ कमर कस ली है. विशेष योजना के तहत इसकी सप्लाई चेन पर प्रहार करने की कवायद चल रही है.

Ranchi police looking for drug mafia from Bihar and Odisha
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 4:12 PM IST

रांचीः जिला पुलिस को बिहार और ओडिशा के ड्रग्स माफिया की तलाश है. गांजा और ब्राउन शुगर इन्हीं दो राज्यों से राजधानी रांची में पहुंच रहा है जो युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है. नशे के खिलाफ नो टॉलरेंस की नीति अपना कर चलने वाले रांची एसएसपी ड्रग्स पैडलर्स की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए विशेष योजना पर काम कर रहे हैं.

नशे की तस्करों पर ब्रेक लगाना

रांची पुलिस ने पिछले साल रिकॉर्ड 210 नशे के तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. लेकिन पुलिस यह जानती है कि जब तक ड्रग्स माफिया के बड़े खिलाड़ी पकड़ में नहीं आएंगे तब तक यह समस्या हल होने वाली नहीं है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी रांची में मुख्यतः ओडिशा से गांजा और बिहार से ब्राउन शुगर की तस्करी हो रही है. रांची पुलिस मादक पदार्थों के बड़े खिलाड़ियों को ढूंढ रही है इसके लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स भी बनाया गया है, जो अपने तरीके से काम कर रही है.

जानकारी देते रांची एसएसपी (ETV Bharat)

ओडिशा से गांजा की अवाक, रूट बना झारखंड

झारखंड की राजधानी रांची सहित कई शहरों में ओडिशा और बिहार से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. ओडिशा-बिहार में बैठे ड्रग्स माफिया अलग-अलग ट्रांसपोर्टिंग के तरीकों से मादक पदार्थ झारखंड ला रहे हैं. पिछले कुछ सालों में ओडिशा गांजा का एक बड़ा बाजार बन गया है. जिस तरह झारखंड में अफीम उगाई जाती है उसी तरह ओडिशा में गांजा की खेती की जा रही है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि ओडिशा में गांजा का कारोबार करोड़ों का है. पड़ोसी राज्य होने की वजह से झारखंड इससे बेहद प्रभावित हो रहा है. साल 2024 में केवल रांची पुलिस के द्वारा 1024 का गांजा पकड़ा गया, वहीं रेल पुलिस के द्वारा 890 किलो गांजा पकड़ा गया. ओडिशा से गांजा की झारखंड में सप्लाई तो होती ही है साथ ही झारखंड ओडिशा के लिए सबसे बड़ा तस्करी रुट भी है.

ओडिशा में उगाये गये गांजा की खेप छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक जाता है. जितनी ज्यादा दूरी होती है गांजा की कीमत उतनी बढ़ जाती है. क्योंकि ओडिशा झारखंड का पड़ोसी राज्य है ऐसे में नशे के तस्कर राजधानी रांची के रूट को तस्करी के लिए भी प्रयोग करते हैं. खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश में गांजा की सप्लाई के लिए रांची की सड़कों का ही प्रयोग होता है.

ब्राउन शुगर जैसे ड्रग्स बिहार से आ रहे

राजधानी रांची में ऐसे तो कई मादक पदार्थ बिहार से मंगाए जा रहे हैं लेकिन ब्राउन शुगर सबसे ज्यादा बिहार से ही आता है. खासकर बिहार का सासाराम ब्राउन शुगर का हब बनता जा रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार ऐसा नहीं है कि बिहार के सासाराम में ब्राउन शुगर बनाया जा रहा है दरअसल पंजाब और दिल्ली जैसे शहरों से ब्राउन शुगर लाकर सासाराम में डंप किया जाता है. सासाराम शहर रेल रूट पर है इसलिए तस्करी के लिए इसका प्रयोग किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार सासाराम में सबसे ज्यादा महिला तस्कर हैं जो ये कारोबार कर रही हैं.

पुड़िया बन कर आता है ब्राउन शुगर

बड़े-बड़े ड्रग्स माफिया के छोटे छोटे एजेंट सासाराम जैसे शहरों को अपना ठिकाना बना चुके हैं. इन जगहों से झारखंड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो जैसे शहरों के ड्रग्स पैडलर पुड़िया में ब्राउन शुगर ले जाते हैं और फिर उचित मुनाफा पर अपने शहर में बेचते हैं.

तस्करी में महिलाएं भी शामिल

पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए नशे के कारोबारी महिलाओं का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. महिलाएं अपने कपड़ों में छुपाकर गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर और नशीली टेबलेट को अपने ग्राहकों तक पहुंचाती हैं. ड्रग्स के खरीदार ड्रग्स बेचने वाली महिलाओं का एक स्थान निश्चित होता है जहां वे पहले से खड़ी रहती हैं और खरीदार उन तक पहुंच कर आसानी से ड्रग्स खरीद कर अपने साथ ले जाते हैं.

पुलिस महिलाओं पर संदेह नहीं करती है यही वजह है कि नशे के तस्कर पैसों का लालच देकर महिलाओं को भी इस धंधे में शामिल कर चुके हैं. अब तो नशे के तस्कर ओडिशा से रांची या फिर सासाराम से मादक पदार्थो के ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी महिलाओं का प्रयोग कर रहे हैं. झारखंड एटीएस की टीम ने साल 2025 में पतरातू में ट्रेन में छापेमारी कर चार महिलाओं को गांजा की तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

100, 200 और 500 के करंसी का इस्तेमाल

रांची में ब्राउन शुगर के धंधेबाज इसे पुड़िया पैकेट के साथ साथ पुलिस से बचने के लिए नोट में मोड़कर बेच रहे हैं. मुड़े नोट पर ही ब्राउन शुगर को जलाकर नशा करने का भी चलन शुरू हो चुका है. ब्राउन शुगर के नशे के लिए दो, पांच और दस के नोट बंडलों में हर दिन जलाए जा रहे हैं. नशेड़ियों और ब्राउन शुगर के धंधेबाजों को कटे-फटे नोट बदली करने वाले वेंडर ऐसे नोट मुहैया करा रहे हैं. नोट में भी मोटे कमीशन का खेल चल रहा है. 100 रुपये के नोट के लिए 120 से 150 रुपये तक की वसूली की जा रही है. ब्राइन शुगर की बिक्री के लिए धंधेबाजों ने कोड वर्ड में नाम दे रखा है. कहीं इसे बीएस तो कहीं चीनी बोलकर इसकी बिक्री और इस्तेमाल हो रहा है.

ड्रग्स पैडलर बहुत हुए गिरफ्तार, अब माफिया की बारी

जनवरी 2025 में अब तक राजधानी रांची से आठ ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार हो चुके है. लेकिन अब रांची एसएसपी की नजर ड्रग्स माफिया पर है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार गांजा और दूसरे तरह के ड्रग्स बाहर के राज्यों से हमारे हैं आ रहे हैं जबकि डोडा और अफीम राजस्थान और पंजाब के तस्कर हमारे राज्य से ले जा रहे हैं.

रांची पुलिस को इन दोनों तरह के तस्करी पर पूरी तरह से ब्रेक लगाना है यह तभी संभव हो पाएगा जब ड्रग्स माफिया के प्रमुख लोग पकड़े नहीं जाते हैं. कुछ तस्कर पकड़े गए हैं लेकिन पूरी तरह से इस धंधे पर ब्रेक लगाने के लिए कुछ बड़ी गिरफ्तारियां बाकी है जिसे जल्द की जाएगी.

नशे के 210 तस्करों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची पुलिस नशा की खरीद बिक्री करने और नशीली पदार्थ सप्लाई करने वालों को लगातार राडार पर रखा है. साल 2024 में पुलिस ने 210 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर पिंटू साव को बिहार के सासाराम से पकड़कर रांची भी लाया गया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा, हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट इलाके से करीब एक सौ तस्करों को पकड़ा गया है.

1.17 करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त

रांची पुलिस एक साल में तस्करों के पास से कुल 583 ग्राम ब्राउन शूगर जब्त किया है. जिसका बाजार मूल्य 1.17 करोड़ रुपए है. इसके अलावा 20 ग्राम हेरोइन, 1285 किलोग्राम गांजा, 16.50 किलोग्राम अफीम, 17810 किलोग्राम डोडा समेत अन्य नशीली पदार्थ जब्त की गयी.

कस्टम ने पकड़ा था करोड़ों का गांजा

रांची पुलिस नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अलावा पिछले साल कस्टम के अधिकारियों ने भी गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. 4 अप्रैल 2024 को रांची कस्टम विभाग के अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि ओडिशा से बिहार के मोहनिया के लिए गांजा की एक बड़ी खेप निकली है. इसकी जानकारी मिलने के बाद डिपार्टमेंट की विजिलेंस टीम सक्रिय हुई, इसी दौरान एक भूसा लदे वाहन को देखकर कस्टम के अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने उसे रोककर ट्रक की तलाशी शुरू की. ट्रक की तलाशी के दौरान अधिकारी उस समय चौंक गए जब भूसे के अंदर 100 से अधिक बोरी छिपाकर रखा गांजा बरामद किया, जिनकी कीमत करोड़ों में थी.

इसे भी पढे़ं- बिहार की भाभी जी का रांची में चलता है सिक्का! देवर चढ़े पुलिस के हत्थे

इसे भी पढ़ें- सरायकेला बना देश का सबसे बड़ा ड्रग डिस्पोजल सेंटर, 14962 टन ड्रग्स का किया निपटारा

इसे भी पढे़ं- नशा तस्करों से मिलीभगत पाए जाने पर पुलिस अधिकारी होंगे बाहर, डीजीपी ने दी सख्त चेतावनी - DGP ANURAG GUPTA

ABOUT THE AUTHOR

...view details