झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची जिले के थानों में पदस्थापित सभी बॉडीगार्ड हुए लाइन क्लोज्ड, आदेश जारी - Action of Ranchi police - ACTION OF RANCHI POLICE

Thana's bodyguard line closed in Ranchi. राजधानी के सभी थाना के बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी के द्वारा आदेश जारी किया गया है, सभी बॉडीगार्ड को पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है.

Thana's bodyguard line close in Ranchi
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 4:59 PM IST

रांची: जिले के थानों में वर्षों से पदस्थापित बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज कर दिया गया है. अब नए सिरे से उनका पदस्थापन विभिन्न स्थानों में किया जाएगा. जिन बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज किया गया है वह एक ही स्थान में वर्षों से प्रतिस्थापित थे. इस संबंध में रांची से एसएसपी के द्वारा आदेश जारी किया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी बॉडीगार्ड 24 घंटे के भीतर पुलिस लाइन में योगदान देना सुनिश्चित करें. आदेश जारी होने के बाद कई थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड ने पुलिस लाइन में अपना योगदान भी दे दिया है. पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.

एक्सट्रीम बार मर्डर केस के बाद आदेश

दरअसल, रांची के एक्सट्रीम बार में हुई गोलीबारी और डीजे संदीप की हत्या के बाद यह जानकारी बाहर आई थी कि चुटिया थाना प्रभारी ने अपने बॉडीगार्ड को ही मामले की जांच के लिए भेजा था. वह खुद मौके पर नहीं पहुंचे जिसकी वजह से इतनी बड़ी वारदात हो गई. पूरे मामले में चुटिया पुलिस की अनुशासनहीनता सामने आई थी. इस कांड के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज किया जाएगा और फिर उन्हें नए सिरे से अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया जाएगा.

लापरवाह नपेंगे

एक्सट्रीम बार में हुई गोलीबारी मामले में जांच की प्रक्रिया अभी भी जारी है. इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी जांच चल रही है आने वाले एक-दो दिनों में चुटिया थाना में पदस्थापित कई अफसरों पर भी गाज गिरने की संभावना है. जिसमें चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details