रांची: राजधानी के ओरमांझी थाना अंतर्गत गुंजा स्थित क्रशर प्लांट में आगजनी और फायरिंग करने में शामिल टीएसपीसी संगठन के दो उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उग्रवादी दुस्साहस दिखाते हुए एक बार फिर से उसी प्लांट में पहुचे थे, जहां पूर्व में उन्होंने आगजनी की थी. लेकिन इस बार उन्हें पुलिस ने धर दबोचा.
7 जनवरी को किया था हमला
रांची पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर विक्रांत जी समेत दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि विक्रांत के द्वारा ही 7 जनवरी की रात आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस आगजनी में ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुंजा में एक क्रशर प्लांट पर हमला कर दो वाहनों को जला दिया था. आगजनी में शामिल उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी.
इसी दौरान यह सूचना मिली कि गुंजा स्थित प्लांट में एक बार फिर से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी रेकी कर रहे हैं. सूचना मिलने पर सिल्ली डीएसपी और ओरमांझी थानेदार ने तुरंत एक टीम का गठन किया और गुंजा प्लांट के पास से एक बाइक सवार को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देख उसे हिरासत में लिया. जब उस युवक से पूछताछ की गई तो पुलिस चौंक गई, क्योंकि वह युवक और कोई नहीं बल्कि टीएसपीसी का एरिया कमांडर विक्रांत जी था.
कुख्यात है विक्रांत, कई कांडो का है आरोपी