झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कान्हा मर्डर केसः दोस्तों ने ही की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Alok murder case - ALOK MURDER CASE

Ranchi police arrested three accused. रांची में हुए आलोक उर्फ कान्हा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस ने कान्हा की हत्या के आरोप में उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है.

Ranchi police arrested three accused in Alok murder case
Ranchi police arrested three accused in Alok murder case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 11:12 AM IST

Updated : Mar 31, 2024, 2:35 PM IST

रांचीः राजधानी के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले आलोक उर्फ कान्हा की हत्या की गई थी. कान्हा की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी कान्हा के ही दोस्त हैं.

खाने पीने के विवाद में हत्या

रांची के सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले आलोक उर्फ कान्हा की हत्या के आरोप में उसके ही तीन दोस्त अमन, सुंदर और अनिल ओहदार को गिरफ्तार किया गया है. होली के एक दिन पूर्व शराब पीने के बाद हुए विवाद के बाद अमन, सुंदर और अनिल ने एक साथ मिलकर आलोक की हत्या कर दी थी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया था.

गिरफ्तार तीनों आरोपी

झाड़ी से मिला था शव

24 मार्च को आलोक उर्फ कान्हा अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने उसके लापता होने को लेकर सदर थाने में सनहा भी दर्ज करवाया था. लेकिन इसी बीच 28 मार्च को आलोक का शव रांची के सदर थाना क्षेत्र के एक अस्पताल से कुछ ही दूरी पर स्थित झाड़ियों से बरामद किया गया. झाड़ियों से दुर्गंध आ रहा था, जब लोग मौके पर गए तो उन्होंने देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा ही सदर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. आलोक का शव काफी खराब स्थिति में मिला था उसके शरीर का कई हिस्सा गलने लगा था.

25 को ही मार डाला था

पुलिस की पूछताछ में आलोक के तीनों साथियों ने बताया है कि उन लोगों ने 25 मार्च को ही कान्हा को मार डाला था. कान्हा की हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे में बंद कर बूटी मोड़ से ठीक पहले एक नर्सिंग होम के पास झाड़ियां में फेंक दिया था और फिर वे तीनों फरार हो गए थे.

शराब पीने के बाद विवाद

सदर थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि मारा गया आलोक, अमन, सुंदर और अनिल ओहदार काफी पुराने दोस्त है. 25 की देर रात तक सभी पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोस्तों में ही विवाद हो गया. जिसके बाद अनिल, अमन और सुंदर मिलकर आलोक के साथ मारपीट करने लगे, विवाद इतना बढ़ा की तीनों ने मिलकर पत्थर से कूच कूच कर आलोक को मार डाला. टेक्निकल सेल की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों ने अपना जुर्म भी पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ेःं

रांची में तीन दिन से गायब कान्हा का शव बरामद, हत्या की आशंका

पंडरा डबल मर्डर: नागपुरी फिल्म का हीरो निकला दोहरे हत्याकांड का आरोपी

रांची में सड़क किनारे मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

Last Updated : Mar 31, 2024, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details