झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सेक्स रैकेट गिरोह के खिलाफ स्पाई सिस्टम एक्टिव, मची खलबली - Sex Racket Network - SEX RACKET NETWORK

Sex racket in Ranchi. रांची पुलिस देह व्यापार के धंधे पर पूरी तरह से ब्रेक लगाने के लिए एक खास प्लान पर काम कर रही है. पुलिस ने स्पाई सिस्टम को शहर में एक्टिव कर दिया है.

Sex Racket In Ranchi
छापेमारी के दौरान पकड़ी गई लड़कियां. (फाइल फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 2:21 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में संगठित तरीके से चलाए जा रहे अनैतिक देह व्यापार के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए रांची पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यही वजह है कि 3 महीने के भीतर 70 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो इस गंदे धंधे में शामिल थे. अब रांची पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए स्पाई सिस्टम एक्टिव किया है.

रांची में सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद गिरफ्तार की गईं महिलाएं और जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरोह पर नकेल कसने की कवायद

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि राजधानी रांची में पश्चिम बंगाल से लड़कियों को लाकर बड़े पैमाने पर देह व्यापार करवाया जा रहा है. 70 से ज्यादा की गिरफ्तारी के बावजूद पुलिस को यह सूचना मिली है कि अभी भी अनैतिक देह व्यापार के कारोबारी रांची में एक्टिव हैं. ऐसे में अनैतिक देह व्यापार में शामिल लोगों पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए रांची पुलिस ने अपने स्पाई नेटवर्क को भी एक्टिव कर दिया है. सादे लिबास में पुलिसकर्मियों और कुछ मुखबिरों को रांची एसएसपी ने एक्टिव किया है.

संभावित ठिकानों पर रखी जा रही है नजर

स्पाई नेटवर्क के जरिए पुलिस रांची के वैसे सभी संभावित ठिकाने जहां से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है या होने की संभावना है, उन सभी जगह पर नजर बनाए हुए है. जैसे ही स्पाई के द्वारा सूचना दी जा रही है, पुलिस त्वरित रूप से उस ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.

14 अगस्त को स्पाई नेटवर्क के द्वारा मिली सूचना के आधार पर ही अरगोड़ा थाना क्षेत्र के होटल मौर्या ने रेड कर छह लड़कियों सहित 10 को गिरफ्तार किया गया था. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी से हर हाल में इस गंदे धंधे पर ब्रेक लगाया जाएगा. पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. मामले में पुलिस को सटीक सूचना मिले इसके लिए पुलिस इंटेलिजेंस का सहारा लिया जा रहा है.

थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी के सभी थाना प्रभारी को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले होटलों की नियमित चेकिंग करें. उन्होंने बताया कि अब तक जांच में पाया गया है कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से लड़कियों को रांची लाकर होटलों में रखा जाता है. इसके लिए फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग हो रहा है.

ऐसे में सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया है कि वह होटल के रजिस्टर को तो चेक करें ही, साथ ही जो आधार कार्ड संदिग्ध लग रहा हो उसकी भी जरूर जांच करें. खासकर अगर किसी होटल में ठहरे हुए व्यक्ति का आधार कार्ड पश्चिम बंगाल का हो तो उसे जरूर चेक करें.

होटल मालिकों को भी चेतावनी

रांची पुलिस के द्वारा सभी छोटे-बड़े होटल मालिकों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने यहां किसी भी तरह का अनैतिक देह व्यापार न होने दें.सेक्स रैकेट में पिछले दिनों पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ से यह खुलासा हुआ है कि होटल मालिक ही उन्हें कोलकाता और दूसरे शहरों से अनैतिक देह व्यापार करवाने के लिए रांची बुलाते हैं. ऐसे आधा दर्जन से अधिक होटल मालिकों और उनके मैनेजर की गिरफ्तारी हाल के दिनों में की गई है. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर अनैतिक देह व्यापार में कोई होटल का मालिक और मैनेजर शामिल पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-

सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, सात गिरफ्तार - Sex racket in Ranchi

सेक्स रैकेट के 'मैनेजर्स' की तलाश, होटल के CCTV उगल रहे राज - Sex racket in Ranchi

रांची में देह व्यापारः पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र से मंगाई जाती थीं लड़कियां! - Prostitution In Ranchi

रांची के होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने सेक्स रैकेट से जुड़ी 6 लड़कियों को पकड़ा - Ranchi police raid

ABOUT THE AUTHOR

...view details