झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में दो युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनवाकर रखते थे अवैध हथियार, करते थे सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी - Ranchi Police Action - RANCHI POLICE ACTION

Youths arrested with illegal weapon in Ranchi.रांची पुलिस ने दो लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अवैध हथियार लेकर सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करते थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-April-2024/jh-ran-05-twoarrested-photo-7200748_23042024204540_2304f_1713885340_749.jpg
Youths Arrested With Illegal Weapon In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 11:00 PM IST

रांचीः हटिया रेलवे स्टेशन के पास से अवैध हथियार के साथ दो लोगों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अवैध हथियार के साथ सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को अन्य कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

हटिया रेलवे स्टेशन के पास से हुई गिरफ्तारी

रांची के जगन्नाथपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो लोगों को हटिया रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर भरतपुर निवासी गुजराल कुमार सिंह और आरा के नारायणपुर थाना क्षेत्र निवासी गुड्डू चौधरी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 बोर की एक नाली बंदूक के अलावा पांच गोली, पेचकस, लखनऊ से निर्गत हथियार का फर्जी लाइसेंस के अलावा अन्य चीजें बरामद की हैं. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि दोनों आरोपी अवैध हथियार के साथ सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करते थे.

एससपी को मिली थी सूचना

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हटिया रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को दो लोगों के हथियार लेकर घूमने की सूचना मिली थी.जिसके बाद एससपी के निर्देश पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी एचडी प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से हथियार बरामद किया गया.

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अवैध हथियार का फर्जी लाइसेंस बनाकर सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं.आरोपियों ने बताया कि वह चेन्नई में एक कंपनी में काम करते थे. इसके बाद विशाखापटनम में काम करने के बाद रांची लौटे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के बारे में पुलिस जानकारी इक्ट्ठा कर रही है. इसके लिए पुलिस की टीम दोनों आरोपी के घर भी जाएगी, साथ ही आपराधिक मामले की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

लखनऊ से बनाया गया था फर्जी लाइसेंस

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लखनऊ से 2008 में फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनवाए थे.उसी लाइसेंस के आधार पर वे कई जगहों पर नौकरी करते थे. एसएसपी ने बताया कि इसके साथ वैसे अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है जो फर्जी लाइसेंस के आधार पर नौकरी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हत्या की योजना को पुलिस ने किया विफल, अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

अवैध हथियार बना रांची पुलिस के लिए सिर दर्द, सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी

रांची से धराया हरियाणा का अफीम तस्कर, चार ड्रग्स पैडलर भी गिरफ्तार, करोड़ों का डोडा जब्त - Drug Smugglers Arrested In Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details