लोहरदगा: रांची लोहरदगा टोरी रेल लाइन की सूरत साल 2024 में बदल जाएगी. रेलवे इस लाइन में कई सुविधाओं को विकसित करने को लेकर काम कर रहा है. इसके लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है जबकि कई योजनाओं को साल 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने मंगलवार को इस लाइन का निरीक्षण किया.
हटिया से लोहरदगा को जोड़ने की योजनाः
रांची लोहरदगा टोरी रेल लाइन में सबसे प्रमुख योजना के रूप में अगर बात की जाए तो हटिया स्टेशन को लोहरदगा रेलवे स्टेशन से जोड़ने की योजना है. इसके लिए रांची के पिस्का रेलवे स्टेशन से हटिया तक बाईपास रेल लाइन का काम हो रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने मंगलवार को रांची लोहरदगा रेल लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान लोहरदगा रेलवे स्टेशन में विभिन्न योजनाओं की जांच की.
लोहरदगा में मीडिया से बात करते हुए जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि रांची के पिस्का से हटिया स्टेशन को जोड़ने का काम साल 2024 में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद हटिया से पिस्का लोहरदगा होते हुए टोरी को जोड़ा जा रहा है. इस योजना के पूरा होने से कई नई रेल योजनाएं शुरू की जाएंगी. उन्होंने अभी कहा कि साल 2024 में इस लाइन पर कई रेल गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ होगा. साथ ही रांची से लोहरदगा के बीच विभिन्न रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा. फुट ओवर ब्रिज, पेयजल की सुविधा, प्रकाश की उचित व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को लेकर भी काम चल रहा है.