झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में अबुआ सरकार, राजधानी में भाजपा विरोधी नेताओं के बैनर पोस्टर की भरमार, जगह-जगह लगे तोरण द्वार - HEMANT SOREN

हेमंत सोरेन की आज ताजपोशी हो रही है. इसे लेकर रांची को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है.

Ranchi is full of banners and posters regarding swearing in of Hemant Soren
रांची में लगे बैनर पोस्टर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 2:09 PM IST

रांचीः हेमंत सोरेन आज चौथी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले झारखंड के पहले नेता बन जाएंगे. इस शानदार उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारी की गई है. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान एक और इतिहास का गवाह बनने के लिए बेताब दिख रहा है. पूरी राजधानी भाजपा विरोधी नेताओं के बैनर-पोस्टर से पटी पड़ी है. जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गये हैं. प्रदेश भाजपा कार्यालय के पास राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तस्वीर के साथ विशाल तोरण द्वार बनाया गया है. इंडिया गठबंधन में शामिल झामुमो, कांग्रेस, राजद और भाकपा माले के स्तर पर अलग-अलग स्लोगन के साथ बैनर-पोस्टर लगाए गये हैं.

राज्य सरकार की ओर से हेमंत सोरेन की तस्वीर के साथ सभी चौक चौराहों पर पोस्टर लगाया गया है. इसके जरिए झारखंड वासियों को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. राजद के बैनर पोस्टर में इंडिया गठबंधन जिंदाबाद के नारे के साथ हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, शिबू सोरेन, लालू यादव, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत तीनों दलों के बड़े नेताओं की तस्वीर लगाई गई है. कुछ बैनर में संविधान की प्रति के साथ राहुल गांधी की तस्वीर भी लगी है.

रांची में लगे बैनर पोस्टर (ईटीवी भारत)

सोशल जस्टिस पर फोकस करते कई बैनर लगाए गये हैं. हर स्ट्रीट लाइट पोल पर स्वागत वाले स्लोगन के साथ बड़े-बड़े नेताओं मसलन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, शरद पवार, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम की तस्वीरें लगाई गयी हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य की भी तस्वीर हर जगह नजर आ रही है.

सबसे खास बात है कि कांग्रेस और राजद के अलावा दूसरे प्रदेश के तमाम भाजपा विरोधी दलों के नेताओं की तस्वीर के अलावा पूर्व कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की भी तस्वीरें लगाकर शपथ ग्रहण समारोह के लिए वेलकम किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजधानी के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है ताकि संभावित जाम की वजह से बच्चों को कोई परेशानी ना हो. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वीवीआईपी के मूवमेंट को देखते हुए एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, किशोरगंज चौक, रातू रोड चौक होते हुए मोरहाबादी मैदान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Last Updated : Nov 28, 2024, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details