झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईजी ने थाना प्रभारियों की लगाई क्लास, हर हाल में अपराध रोकने के दिए निर्देश, टाइम बांड के अंदर अपराधियों की करनी होगी गिरफ्तारी - Crime in Ranchi - CRIME IN RANCHI

Crime review meeting. रांची में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस मुख्यालय सख्त है. रांची आईजी ने इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन्हें रोकने का निर्देश दिया है. आईजी ने थाना प्रभारियों की क्लास भी ली है.

Crime review meeting
पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 19, 2024, 4:54 PM IST

रांची :राजधानी रांची में चोरी और छिनतई की घटनाओं में हो रही वृद्धि पर चिंता जताते हुए रांची आईजी अखिलेश झा ने हर हाल में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. बुधवार को रांची आईजी ने उन थाना प्रभारियों की भी क्लास ली, जिनके क्षेत्र में छिनतई और चोरी की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं. सभी थाना प्रभारियों को समय सीमा के अंदर आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन करने और अपराध में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.

आईजी ने थाना प्रभारियों की लगाई क्लास (ईटीवी भारत)

आईजी ने की समीक्षा

बुधवार को रांची आईजी अखिलेश झा ने एसएसपी कार्यालय में राजधानी में हाल के महीनों में हुई आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान रांची डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल समेत सभी डीएसपी मौजूद थे. समीक्षा के दौरान राजधानी के उन सभी थानों के प्रभारियों को भी बुलाया गया, जहां सबसे ज्यादा चोरी और छिनतई की घटनाएं हुई हैं. समीक्षा के दौरान सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थानों में दर्ज मामलों में अब तक क्या कार्रवाई की गई है, इसका ब्योरा दिया.

बढ़ी हैं छिनतई की घटनाएं

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में राजधानी रांची के चार से पांच थाना क्षेत्रों में चोरी, छिनतई और लूट की एक दर्जन घटनाएं घट चुकी हैं. रांची आईजी ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी भी दी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को हर हाल में रोकें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. आईजी ने अपराधियों का अलग से डोजियर खोलने का भी निर्देश दिया है. सीसीए को लेकर भी पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

टाइम बॉन्ड के अंदर करें अपराधियों को गिरफ्तार

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जोनल आईजी रांची ने रांची में आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की और चोरी और छिनतई की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों को टाइम बॉन्ड के अंदर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. रांची एसएसपी ने बताया कि जोनल आईजी को राजधानी में संसाधनों की कमी से भी अवगत कराया गया है, जिस पर मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.

सुबह गश्त में निकलें थानेदार

उन्होंने बताया कि आईजी ने सभी थानेदारों को भी निर्देश जारी किए हैं, खास तौर पर जिनके थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में संपत्ति संबंधी अपराध बढ़े हैं, वे सुबह से खुद नियमित गश्त करें. साथ ही स्नैचिंग वाले इलाकों की पहचान कर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी - NIA raids

यह भी पढ़ें:बरियातू में 5 लाख नगद और 12 लाख के गहने झपटकर फरार हुए अपराधी, बैंक के पास हुई छिनतई - Thieves abscond with jewellery

यह भी पढ़ें:रांची में सेक्स रैकेट के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, होटल मौर्या और स्पा सेंटर में रेड, तीन गिरफ्तार - Sex racket in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details