झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2024: महापर्व छठ को लेकर गुलजार फल बाजार, हर तरह के फल उपलब्ध, जानें क्या हैं दाम - CHHATH PUJA 2024

छठ महापर्व को लेकर रांची के फल बाजार सज चुके हैं. हर तरह के फल बाजार में उपलब्ध हैं.

Chhath Puja 2024
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 10:18 AM IST

रांची: महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर हैं, मंगलवार को नहाय-खाय के साथ पर्व की शुरुआत हो जाएगी. इस बीच छठ व्रतियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है कि इस बार फलों के दाम अपने न्यूनतम स्तर पर हैं. छठ में इस्तेमाल होने वाले सभी फल इस बार भी बाजार में महंगे नहीं हैं.

फल मंडी हुई गुलजार

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर फल बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है, राजधानी रांची के विभिन्न फल बाजारों में छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के फल उपलब्ध हैं. महापर्व छठ में फलों का बहुत महत्व है, यही वजह है कि रांची के हरमू, डेली मार्केट और चुटिया स्थित तीनों फल बाजारों में फलों की भरमार है. फल विक्रेताओं के अनुसार इस बार सभी फलों की आवक काफी ज्यादा है, इसलिए फल ऊंचे दामों पर नहीं बिकेंगे.

महापर्व छठ को लेकर गुलजार फल बाजार (ईटीवी भारत)

हर तरह के फल बाजार में उपलब्ध

छठ पर्व में नारियल, गुग्गल नींबू, सेब, केला, संतरा, शरीफा, अमरूद और पानी फल जैसे फलों की काफी मांग रहती है. पिछले कुछ सालों से नाशपाती, रामफल, विदेशी नाशपाती और अनानास जैसे फलों की भारी मांग है. हालांकि बाजार में सबसे ज्यादा मांग सेब और केला की है. इस बार रांची के सभी फल मंडियों में ये सभी फल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. फल विक्रेताओं के अनुसार, अगर फल बाजार में फलों की आवक ज्यादा होती है, तो इनके दाम और बढ़ जाते हैं. इस बार केला और सेब की मांग काफी ज्यादा है. बाजार में सेब की कीमत 400 से 600 रुपये प्रति पेटी है, जबकि केला की कीमत 200 से 600 रुपये के बीच है.

आंध्र और तमिलनाडु से आया नारियल

छठ महापर्व में नारियल महत्वपूर्ण फलों में से एक है, इस बार छठ पर्व पर बिक्री के लिए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से नारियल मंगाया गया है. छठ के मद्देनजर पिछले आठ दिनों में हर दिन रांची की मंडियों में 25 ट्रक नारियल पहुंचा है. जबकि पश्चिम बंगाल और चेन्नई से 30 से 35 ट्रक केला मंडियों में पहुंचा है.

फलों की कमी नहीं

छठ पर फलों की कमी न हो, इसके लिए पहले से ही फलों का भंडारण शुरू कर दिया गया है. फल व्यापारियों के अनुसार, ज्यादातर सेब कश्मीर और हिमाचल से आ रहे हैं. कीमत पर गौर करें तो थोक में सेब 50 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. इसी तरह अनार पुणे और गुजरात से आ रहे हैं, जो 80 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. छठ पर्व पर अन्य फलों की तरह संतरे की भी खूब बिक्री होती है. इसे ध्यान में रखते हुए नागपुर से संतरे मंगाए गए हैं. रांची के बाजार में सबसे अच्छे संतरे 40 से 60 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं.

नासिक से अंगूर, छत्तीसगढ़ से आ रहा अमरूद

छठ महापर्व के लिए महाराष्ट्र से अंगूर मंगाए गए हैं. अमरूद छत्तीसगढ़ से आ रहा है. रांची की तीनों फल मंडियों में अंगूर 120 से 140 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं, जबकि अमरूद 50 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. वहीं सीताफल 100 से 150 रुपये किलो बिक रहा है.

छोटे फल सबसे महंगे

महापर्व छठ के मौके पर कई तरह के छोटे फल और सब्जियों का इस्तेमाल होता है, जिसमें एक रंगा, छेमी (मटर) और बैर जैसे फल और सब्जियां शामिल हैं. थोक बाजार में ही मटर की कीमत 250 से 300 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में अगर कहा जाए तो इस बार मटर सबसे महंगी होगी.

यह भी पढ़ें:

इस तरह मनाएं लोक आस्था का महापर्व छठ, जानिए इस बार क्या है मुहूर्त

जानिए कब है छठ पूजा, कितने बजे तक षष्ठी तिथि, संध्याकालीन अर्घ्य 7 या 8 नवंबर को, क्या कहता है पंचांग

छठ पूजा की तैयारी में जुटा नगर निगम, नगर आयुक्त ने कहा- देवघर के 40 घाटों की सफाई पहली प्राथमिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details