रांची: 21 फरवरी की शाम रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में बिरसा और और उसकी पत्नी की हत्याकांड को नागपुरी फिल्मों के उभरते कलाकार राम मुंडा के द्वारा अंजाम दिया गया था. राम मुंडा बिरसा की बड़ी बेटी से प्यार किया करता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन बिरसा को यह मंजूर नहीं था. बिरसा के द्वारा कई बार राम मुंडा को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. जिसके बाद राम मुंडा ने पूरी प्लानिंग के तहत पहले हथियार खरीदा और फिर बिरसा और उसकी पत्नी को मार डाला.
केवल बिरसा की हत्या करनी थी, पत्नी ने देख लिया इसलिए मार दी गई
पंडरा डबल मर्डर केस को सुलझाने के बाद रांची के सीनियर एसपी चन्दन सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी राम मुंडा और हथियार सप्लाई करने वाले अलाउदीन को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इस मामले में मुख्य आरोपी राम मुंडा और अलाउदीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डबल मर्डर की वारदात को जिस हथियार से अंजाम दिया गया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि राम मुंडा को सिर्फ बिरसा की हत्या करनी थी, लेकिन बिरसा की हत्या करते हुए राम को उसकी पत्नी सोनी मुंडा ने देख लिया था, जिसके बाद सोनी की भी हत्या राम के द्वारा कर दी गई.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 21 फरवरी की शाम रांची के पंडरा इलाके में बिरसा और उसकी पत्नी सोनी मुंडा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. रांची के पिस्कामोड़ जनक नगर रोड नंबर चार में बिरसा अपनी तीसरी पत्नी के साथ रहता था. झोपड़ीनुमा घर में पति-पत्नी दोनों साथ रहते थे. बुधवार की शाम साढ़े सात बजे बिरसा घर के बाहर किचन में चेयर लगाकर बैठा हुआ था. वहीं पत्नी भीतर कमरे में थी. बिरसा के झोपड़ीनुमा घर के सामने खुली जगह है, उसी दौरान दो अपराधी पैदल हाथों में पिस्टल लिए बिरसा के घर में घुसे और पहले बिरसा के सिर में गोली दाग दी. जिससे बिरसा जमीन पर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर पत्नी जैसे ही कमरे से बाहर निकली तो अपराधियों ने कमरे का दरवाजा के पास ही उसे भी गोली मार दी थी.
ये भी पढ़ें-