ETV Bharat / state

झारखंड के इस जिले में 50 फीसदी कम हुई बारिश, अगले 24 घंटे में भारी बारिश के साथ वज्रपात का एलर्ट - Weather Update Of Jharkhand - WEATHER UPDATE OF JHARKHAND

Weather Update Of Jharkhand. झारखंड के कुछ इलाकों में 23 और 24 सितंबर को भारी बारिश के साथ वज्रपात का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग के जो ताजा आंकड़े आए हैं उसमें कहा गया है जून के महीने में झारखंड में सामान्य से कम बारिश हुई है. कुछ जिलों में तो सामान्य से 50 फीसदी तक कम बारिश हुई है.

Weather Update Of Jharkhand
मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2024, 7:09 AM IST

रांची: पिछले 24 घंटे में रांची सहित राज्य भर में मौसम का मिजाज सूखा रहा है. मौसम केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार 01 जून 2024 से 21 जून 2024 तक राज्य में मानसूनी वर्षा ओवरऑल सामान्य से सिर्फ 03% कम हुई है जो नॉर्मल रेंज में है. राज्य में सामान्यतः 937. 6MM वर्षापात की तुलना में 21 जून तक 962.4 MM वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 03% कम है.

Weather Update Of Jharkhand
मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर (ईटीवी भारत)

राज्य के 03 जिले में सामान्य, 05 जिले में सामान्य में कम वर्षा

मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के तीन ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. गढ़वा में अभी तक 1083.5MM वर्षा हुई है जो सामान्य वर्षापात से 26% अधिक है. लातेहार में 1175 MM वर्षा अभी तक हो चुकी है जो सामान्य से 22% अधिक है. इसी तरह धनबाद में 01 जून से 21 सितंबर तक 1318 MM वर्षा हुई है जो सामान्य से 34% अधिक है.


राज्य के इन 05 जिलों में सामान्य से कम वर्षापात

मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के जिन 05 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है, उसमें सबसे खराब स्थिति पाकुड़ जिले की है जहां अभी तक महज 538.1 MM वर्षा हुई है, जो सामान्य से 50% कम है. इसी तरह देवघर में अभी तक 656.5 MM वर्षा हुई है जो सामान्य वर्षापात से 27% कम है. चतरा जिले में भी 01 जून से 21 सितंबर के बीच महज 645.6MM वर्षा हुई है जो सामान्य से 27% कम है. साहिबगंज जिले में 802.9MM वर्षा हुई है जो सामान्य से 24 % कम है. गुमला जिले में अभी तक 801.7MM वर्षा हुई है जो सामान्य से 20% कम है. राज्य के अन्य 16 जिलों में मानसूनी वर्षा नॉर्मल रेंज में है.

पिछले 24 घंटे में देवघर रहा सबसे गर्म

मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य भर में मौसम सूखा रहा है, इस दौरान सबसे अधिक 38.2℃ तापमान देवघर में रहा जबकि सबसे कम 23.8℃ तापमान रांची का रहा है.

23-24 को राज्य में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट

मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में 22 सितंबर को कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का अनुमान लगाया है. वहीं 23 और 24 सितंबर को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के साथ साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:

कोडरमा का वृन्दाहा जलप्रपात लोगों को कर रहा आकर्षित, उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़ - Waterfall In Koderma

बूढ़ा समझकर हल्के में मत लेना! मान्यताओं को तोड़ 'बूढ़े बरसात' ने मचाया हाहाकार - CONTINUOUS RAIN IN LATEHAR

रांची: पिछले 24 घंटे में रांची सहित राज्य भर में मौसम का मिजाज सूखा रहा है. मौसम केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार 01 जून 2024 से 21 जून 2024 तक राज्य में मानसूनी वर्षा ओवरऑल सामान्य से सिर्फ 03% कम हुई है जो नॉर्मल रेंज में है. राज्य में सामान्यतः 937. 6MM वर्षापात की तुलना में 21 जून तक 962.4 MM वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 03% कम है.

Weather Update Of Jharkhand
मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर (ईटीवी भारत)

राज्य के 03 जिले में सामान्य, 05 जिले में सामान्य में कम वर्षा

मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के तीन ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. गढ़वा में अभी तक 1083.5MM वर्षा हुई है जो सामान्य वर्षापात से 26% अधिक है. लातेहार में 1175 MM वर्षा अभी तक हो चुकी है जो सामान्य से 22% अधिक है. इसी तरह धनबाद में 01 जून से 21 सितंबर तक 1318 MM वर्षा हुई है जो सामान्य से 34% अधिक है.


राज्य के इन 05 जिलों में सामान्य से कम वर्षापात

मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के जिन 05 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है, उसमें सबसे खराब स्थिति पाकुड़ जिले की है जहां अभी तक महज 538.1 MM वर्षा हुई है, जो सामान्य से 50% कम है. इसी तरह देवघर में अभी तक 656.5 MM वर्षा हुई है जो सामान्य वर्षापात से 27% कम है. चतरा जिले में भी 01 जून से 21 सितंबर के बीच महज 645.6MM वर्षा हुई है जो सामान्य से 27% कम है. साहिबगंज जिले में 802.9MM वर्षा हुई है जो सामान्य से 24 % कम है. गुमला जिले में अभी तक 801.7MM वर्षा हुई है जो सामान्य से 20% कम है. राज्य के अन्य 16 जिलों में मानसूनी वर्षा नॉर्मल रेंज में है.

पिछले 24 घंटे में देवघर रहा सबसे गर्म

मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य भर में मौसम सूखा रहा है, इस दौरान सबसे अधिक 38.2℃ तापमान देवघर में रहा जबकि सबसे कम 23.8℃ तापमान रांची का रहा है.

23-24 को राज्य में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट

मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में 22 सितंबर को कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का अनुमान लगाया है. वहीं 23 और 24 सितंबर को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के साथ साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:

कोडरमा का वृन्दाहा जलप्रपात लोगों को कर रहा आकर्षित, उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़ - Waterfall In Koderma

बूढ़ा समझकर हल्के में मत लेना! मान्यताओं को तोड़ 'बूढ़े बरसात' ने मचाया हाहाकार - CONTINUOUS RAIN IN LATEHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.