ETV Bharat / state

खूंटी में कदाचार मुक्त हुई जेएसएससी सीजीएल परीक्षा, कुल 2898 अभ्यर्थी हुए शामिल - JSSC CGL Exam

JSSC CGL exam centers in Khunti. खूंटी में पहले दिन की जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व सभी अभ्यर्थियों की गहन जांच की गई. साथ ही डीसी ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

JSSC CGL Exam
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण के दौरान खूंटी डीसी और एसपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 10:30 PM IST

खूंटीः जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को पहले दिन जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. साथ ही परीक्षा के दौरान आयोग और सरकार के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया गया.

2898 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद डीसी लोकेश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्रों में 57 मजिस्ट्रेट, 161 पुलिस कर्मी और 385 इन्विजिलेटर की प्रतिनियुक्ति की गई थी. जिले में कुल 4620 अभ्यर्थियों में से 2898 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

JSSC CGL Exam
परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करते अधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

जांच के बाद अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश

डीसी ने बताया कि जिला कोषागार से दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और फोर्स की निगरानी में परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र के बक्सों को समय पर भिजवाया गया. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइंस का अनुपालन कराते हुए जिले की 14 परीक्षा केंद्रों पर पूरी चेकिंग के साथ कतारबद्ध तरीके से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कराया गया.

तीन पालियों में हुई परीक्षा

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा तीन पालियों में ली गई. जिसमें प्रथम पाली-सुबह 08:30 से 10:30 तक, द्वितीय पाली-सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 तक एवं तृतीय पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 05:00 तक चली.

JSSC CGL Exam
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की जांच करते कर्मचारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

डीसी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

इस दौरान डीसी ने जिले की विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.जिसमें परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी. परीक्षा के सफल संचालन में दंडाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों ने भी अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें-

लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई JSSC CGL परीक्षा, एग्जाम खत्म होने तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने कहा- इंटरनेट बंद करने का फैसला सही - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा को फिर प्रभावित करने की साजिश! धनबाद से दो युवक गिरफ्तार, अभ्यर्थियों की लिस्ट के साथ चेक बरामद - JSSC CGL Exam

खूंटीः जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को पहले दिन जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. साथ ही परीक्षा के दौरान आयोग और सरकार के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया गया.

2898 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद डीसी लोकेश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्रों में 57 मजिस्ट्रेट, 161 पुलिस कर्मी और 385 इन्विजिलेटर की प्रतिनियुक्ति की गई थी. जिले में कुल 4620 अभ्यर्थियों में से 2898 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

JSSC CGL Exam
परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करते अधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

जांच के बाद अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश

डीसी ने बताया कि जिला कोषागार से दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और फोर्स की निगरानी में परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र के बक्सों को समय पर भिजवाया गया. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइंस का अनुपालन कराते हुए जिले की 14 परीक्षा केंद्रों पर पूरी चेकिंग के साथ कतारबद्ध तरीके से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कराया गया.

तीन पालियों में हुई परीक्षा

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा तीन पालियों में ली गई. जिसमें प्रथम पाली-सुबह 08:30 से 10:30 तक, द्वितीय पाली-सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 तक एवं तृतीय पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 05:00 तक चली.

JSSC CGL Exam
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की जांच करते कर्मचारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

डीसी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

इस दौरान डीसी ने जिले की विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.जिसमें परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी. परीक्षा के सफल संचालन में दंडाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों ने भी अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें-

लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई JSSC CGL परीक्षा, एग्जाम खत्म होने तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने कहा- इंटरनेट बंद करने का फैसला सही - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा को फिर प्रभावित करने की साजिश! धनबाद से दो युवक गिरफ्तार, अभ्यर्थियों की लिस्ट के साथ चेक बरामद - JSSC CGL Exam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.