रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राहुल गांधी पर बोला जोरदार हमला नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे देश चुनावी माहौल में रंगता हुआ नजर आ रहा है. राजनीतिक नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनको बददिमाग बताया है. दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को कागजी ओबीसी बताया था.
बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि राहुल गांधी का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है उनको ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट में इलाज करने की जरूरत है. इस अपमान का बदला देश की जनता लेगी और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 सीटों पर जीत दिलाएगी.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी से हम आग्रह करेंगे की राहुल गांधी जैसे बददिमाग आदमी को पार्टी से निकाल देना चाहिए. राहुल गाँधी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. उन्होंने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जिन अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं. नरेंद्र मोदी का अपमान करके राहुल गांधी ने इस देश के गरीबों और पिछड़ों का अपमान किया है.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर देश में घूम रहे हैं. इसी यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि पीएम मोदी सवर्ण जाति से आते हैं वह ओबीसी नहीं है. इसी मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार उनके खिलाफ हमलावर है.