रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर में 8 मार्च 2024 को तीन तेंदुए मृत पाए गए थे. इनमें से एक तेंदुए के नाखून भी गायब बताए गए थे. वन विभाग ने तेंदुए के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था. अब सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
कीटनाशक ने ली तेंदुओं की जान
रामपुर बुशहर की डंसा पंचायत के जगुणी गांव ने बीते 8 मार्च को 3 तेंदुए मरे हुए मिले थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक तीनों तेंदुओं की मौत आर्गनोफोस्फोरस नामक कीटनाशक से हुई थी. इसका इस्तेमाल कीड़ों को मारने और फसलों पर किया जाता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना रामपुर को भी दे दी है.
8 मार्च को रामपुर में मृत मिले थे तीन तेंदुए पुलिस ने किया मामला दर्ज
तीनों तेंदुओं के शव मिलने के बाद वन विभाग ने मामला दर्ज किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेंदुओं की मौत की वजह कीटनाशक बताई गई है. वन विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. एसएचओ रामपुर जयदेव सिंह ने बताया कि "पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद अब केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीम द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस संबंध में पुलिस टीम मौके पर जाएगी और छानबीन शुरू करेगी".
8 मार्च को क्या हुआ था ?
गौरतलब है कि डंसा पंचायत के जगुणी गांव में तीन तेंदुए मृत पाए गए थे. 8 मार्च की सुबह एक ग्रामीण ने गांव के पास एक तेंदुए को देखा था जो अचेत अवस्था में पड़ा था. जिसके बाद उसने ये सूचना अन्य ग्रामीणों को भी दी. कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों को दो और तेंदुए इसी हालत में मिले थे. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी. वन विभाग की तरफ से फॉरेस्ट गार्ड सर्जित सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे थे और मौके का पूरा मुआयना करके मृत तेंदुओं को अपने कब्जे में लिया था.
वन विभाग ने कमेटी गठित कर जलाए थे तीनों तेंदुओं के शव इसके बाद वन विभाग ने तेंदुओं का पोस्टमार्टम करके सैंपल बरेली भिजवाए थे. ताकि तेंदुओं के मौत की वजह का पता लग सके. पोस्टमार्टम के बाद तीनों तेंदुओं के शव वन विभाग द्वारा गठित कमेटी ने जला दिए थे. तब डीएफओ रामपुर हरदेव नेगी ने बताया था कि "जो तीन तेंदुए मृत पाए गए हैं उनमें एक ढाई साल की मादा और 8-8 महीने के दो शावक हैं. इनके शरीर पर घाव का कोई निशान नहीं थे जो इशारा कर रहा है कि इनकी मौत शिकार की वजह से नहीं हुई है. हालांकि एक तेंदुए के 7 नाखून गायब थे. जिसे लेकर पुलिस छानबीन करेगी"
अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें खुलासा हुआ है कि तेंदुओं की मौत की वजह कीटनाशक है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेंदुओं की मौत की वजह कीटनाशक तेंदुओं की मौत पर उठे सवाल
तेंदुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल है कि क्या तेंदुओं को जानबूझकर कीटनाशक दिया गया ? क्या किसी मरे हुए जानवर के शव में कीटनाशक मिलाया गया, जिसे खाने पर तीनों तेंदुओं की मौत हुई ?. एक तेंदुए के नाखून गायब थे तो क्या इन तेंदुओं को खाल या नाखून के लिए मारा गया था ? इस तरह के कई सवाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उठ रहे हैं. अब पुलिस भी इन्हीं सवालों के इर्द गिर्द इस मामले की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें:देश के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा Snow Leopard, हिमाचल में इनकी कितनी आबादी ?
ये भी पढ़ें:स्पीति घाटी में याक पर Snow Leopard का अटैक, देखें वीडियो