आजमा की जौहर विवि के दो भवन सील. (Video Credit; ETV Bharat) रामपुर :सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को फिर से बड़ा झटका लगा है. शनिवार को प्रशासन की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और जिम को सील कर दिया. दोपहर बाद तहसीलदार सदर राजस्व विभाग की टीम लेकर आजम की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे. इसके बाद दोनों भवनों के सभी सामानों को बाहर निकलवाकर गेट पर ताले लगवा दिए.
जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित शत्रु संपत्ति की 13.8 हेक्टेयर भूमि की 25 जुलाई को प्रशासन ने पैमाइश कराई थी. इसके बाद यहां पिलर आदि लगा दिए गए थे. जमीन को कब्जे में ले लिया गया था. भूमि पर निर्मित भवन को खाली करने के लिए 7 दिन का नोटिस दिया था. इसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रशासन ने इस जमीन पर निर्मित दो भवन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और जिम को सील करा दिया.
सपा नेता आजम खान के खिलाफ शत्रु संपत्ति के दो मामले दर्ज किए गए थे. आरोप लगा था कि कब्जा की गई जमीन को जौहर विवि में मिला लिया गया था. अजीमनगर थाने में साल 2019 में दो मामले दर्ज किए गए थे. इसी के तहत पिछले दिनों जमीन का सीमांकन किया गया था. इसके बाद भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई.
वहीं इस कार्रवाई को यूनिवर्सिटी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. यूनिवर्सिटी के छात्र इन भवनों का इस्तेमाल करते थे. अब उन्हें खेलकूद जैसी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा. डीएम जोगेंद्र सिंह ने बताया कि जौहर यूनिवर्सिटी कॉम्प्लेक्स व जिम को सील किया गया है. अफसरों से इस कार्रवाई की पूरी डिटेल मांगी गई है.
यह भी पढ़ें :50 से ज्यादा देशों में संस्कृत पढ़ा रही ये महिला, हर माह कमा रही एक लाख, जानिए कानपुर की शिक्षिका की सफलता की कहानी