रामपुर :फिल्म अभिनेता रज़ा मुराद अपनी जन्मभूमि रामपुर पहुंचे रामपुर पहुंचने पर लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब रजा मुराद ने बाबा सिद्दीकी की हत्या और बहराइच कांड पर राय रखी. इसके अलावा हिंदू मुसलमान मसले पर भी बेबाकी से जवाब दिया.
फिल्म अभिनेता रजा मुराद बरेली एक कार्यक्रम में आए थे और शनिवार को रामपुर पहुंचे थे. उन्होंने से मीडिया से बातचीत में कहा अगर मैं बरेली आऊं और रामपुर ना आऊं तो ऐसा तो हो नहीं सकता. बस एक जज्बाती रिश्ता है इस शहर से. मेरे पूर्वज सब यहीं रामपुर में दफन हैं. यहां की गलियां, यहां के मोहल्ले, यहां के स्कूल यादगार हैं मेरे लिए. जब भी यहां पर आता हूं तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. बड़ा अच्छा लगता है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर रजा मुराद ने कहा जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. पुलिस ने भी सुरक्षा प्रदान की थी, लेकिन इसके बावजूद ऐसा हुआ है तो यह बात आश्चर्यजनक है. बहरहाल किसी की भी जान लेने का किसी को कोई हक नहीं है. सलमान खान से 5 करोड़ की रंगदारी पर रजा मुराद ने कहा यह तो सलमान खान या उनके परिवार का कोई सदस्य ही बता सकता है. यह बात सही है या गलत है. हत्या की वारदातें पहले भी हुई हैं. जिसमें गुलशन कुमार की जान गई. मुकेश दुग्गल की जान गई. ऐसे में किसी एक सरकार पर अंगुली उठाना ठीक नहीं है.