छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामनामी समाज ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा भजन के जरिए थैंक्यू - Ramnami community thanked PM - RAMNAMI COMMUNITY THANKED PM

रामनामी समाज के लोगों ने पीएम मोदी को तहे दिल से धन्यवाद दिया है. समाज के प्रमुख ने कहा कि पीएम ने हमें जो सम्मान दिया है हम उसके शुक्रगुजार हैं. जल्द ही रामनामी समाज के लोगों को अयोध्या दर्शन के लिए भी भेजा जाएगा.

RAMNAMI COMMUNITY THANKED PM
राम लला के दर्शन करायेगे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 2, 2024, 9:24 PM IST

RAMNAMI COMMUNITY THANKED PM (ETV BHARAT)

जांजगीर चांपा:सात मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. जांजगीर चांपा में बड़ी संख्या में रामनामी समाज के लोग रहते हैं. दोनों ही दलों के नेता समाज के वोट बैंक को साधने की कोशिशों में जुटे हैं. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम विजय शर्मा गुरुवार को जांजगीर चांपा पहुंचे. रामनामी समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. रामनामी समाज के लोगों ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. समाज ने कहा कि पीएम ने उनको राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया. सक्ती की सभा में मंच पर अपने पास बैठाया ये हमारे लिए सम्मान की बात है.

रामनामी समाज के लोगों ने पीएम को दिया धन्यवाद: रामनामी समाज के लोगों ने पीएम को धन्यवाद भजन गाकर दिया. पीएम को भजन के जरिए धन्यवाद देने के लिए बड़ी संख्या में समाज के लोग जांजगीर, सक्ती,सारंगगढ़, बिलाईगढ़ से पहुंचे थे. कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए. समाज के लोगों ने उप मुख्यमंत्री को राम नाम लिखे अंगरखा और मोर मुकुट देकर सम्मानित किया.

''राम जी के प्रति इतना अगाध प्रेम और समर्पण मैंने ना देखा था ना सुना था. पहली बार इनके दर्शन हुए. राम मंदिर के दर्शन का पहला अधिकार इसी समाज का है. जो राम जी को अफने अंगों पर धारे हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनको अयोध्या और काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए बुलाया है. आज राम जी के इन भक्तों ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का आशीर्वाद दिया है''.- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम


''रामनामी समाज के उत्थान के लिए किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. पीएम मोदी ने राम मंदिर दर्शन के लिए बुलाया है. अपने साथ हमें बिठाया है. हमारे समाज के लोगों की मांग है कि परशुराम जी की याद में पीहरिद गांव को विकसित किया जाए. पीएम ने जो सम्मान हमें दिया है उसके लिए हमने भजन गाकर अपना धन्यवाद दिया है''. -खोलबहरा रामनामी, रामनामी समाज के प्रमुख

लाखों में हैं रामनामी समाज की संख्या: जांजगीर चांपा और उसके आस पास के इलाकों में रामनामी समाज के लोगों की संख्या लाखों में है. रामनामी समाज के लोग राम जी के अनन्य भक्त हैं. रामनामी समाज का हर शख्स अपने शरीर पर राम नाम का गोदना गुदवाता है. सर से लेकर पांव तक राम नाम से लोग खुद को डुबो देते हैं. जांजगीर चांपा में जब पीएम मोदी की सभा था थी तब रामनामी समाज को विशेष रुप से पीएम ने आमंत्रित किया था.

छत्तीसगढ़ का ऐसा समाज जिसने राम के नाम किया जीवन, जानिए रामनामी समुदाय का भगवान राम से संबंध !
छत्तीसगढ़ में रामनामी समाज में दिखाई देता है राम भक्ति परंपरा का अद्भुत रूप
जांजगीर चांपा का रामनामी समाज, जिनके रोम रोम में बसे हैं राम, अब अयोध्या धाम जाने की हैं उम्मीदें

ABOUT THE AUTHOR

...view details