दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दास्तान-ए-रामायण उर्दू में रामलीला का हुआ मंचन, दर्शकों ने लिया आनंद - Dastan e Ramayana Urdu

Urdu Heritage Festival: उर्दू हेरिटेज महोत्सव में रामलीला को उर्दू में प्रस्तुत किया गया. 108 साल पुरानी उर्दू रामायण के आधार पर इस रामलीला का मंचन किया गया. इस अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 8:56 PM IST

दास्तान-ए-रामायण उर्दू में रामलीला का हुआ मंचन

नई दिल्ली:उर्दू हेरिटेज महोत्सव में दिल्ली में रामलीला को उर्दू में प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज मौजूद रहे. दिल्ली सरकार कला, सांस्कृतिक और भाषा विभाग के माध्यम से कार्यक्रम करा रही है. सुंदर नर्सरी में इसका आयोजन किया गया. नाट्यकला कंपनी श्री श्रद्धा रामलीला ने "दास्तान-ए-रामायण उर्दू में रामलीला" प्रस्तुत की, जिसका उद्देश्य सभी संस्कृतियों के साझा मूल्यों का जश्न मनाना है.

यह भी पढ़ें-108 साल पुरानी उर्दू रामायण पर आधारित होगी दिल्ली में होने वाली रामलीला

108 साल पुरानी उर्दू रामायण के आधार पर इस रामलीला का मंचन किया गया. उर्दू अकादमी की तरफ से शुरू हुए उर्दू फेस्टिवल में रामलीला का मंचन के दौरान प्रभु श्री राम हिरण को पकड़ने के लिए जाते हैं और इस दौरान रावण माता सीता का हरण कर लेता है. रामलीला देखने के लिए सुंदर नर्सरी में काफी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से पहले भी हिंदी में रामलीला का मंचन किया जा चुका है लेकिन अब उर्दू में रामलीला का मंचन किया जा रहा है.

बता दें, सुंदर नर्सरी में उर्दू अकादमी के द्वारा 22 फरवरी से 25 फरवरी तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देशभर के अलग-अलग राज्यों से बड़े-बड़े कलाकार इसमें पहुंच रहे हैं. 25 फरवरी को उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल के आखिरी दिन नसीब ओ फराज, इंडियन ओपेरा फ्यूजन, रौनक ए गजल शाम ए शुखान और सूफी महफिल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. देशभर के अलग-अलग राज्यों से कलाकार इस फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं. अलग-अलग राज्यों के आर्ट एंड कल्चर के ग्रुप इस उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल में अपने हुनर को दिखा रहे हैं.

Last Updated : Feb 24, 2024, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details