अयोध्या:22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लगातार अयोध्या आगमन जारी है. खास बात यह है कि एक महीने के अंदर पांच बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं और इस आयोजन की तैयारी का जायजा ले चुके हैं. वहीं, अब अयोध्या आने वाले राम भक्तों को मिलने वाली सहूलियत के मद्देनज़र मुख्यमंत्री स्वयं राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने का निर्देश दे रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. उन्होंने दर्शन मार्ग पर मौजूद व्यवस्थाओं का और यात्री सुविधा केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए. संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन किए. मुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां पर श्रद्धालुओं के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम योगी गोरखपुर में अपने गुरुओं को शीश नवाकर दोपहर में अयोध्या पहुंचे. सोमवार को रामनगरी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. जनवरी में सीएम योगी का रामनगरी का यह छठवां दौरा है. इससे पहले मुख्यमंत्री 9 जनवरी, 14 जनवरी, 19 जनवरी, 21-22 जनवरी और 23 जनवरी को अयोध्या पहुंचे थे.