उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: सीएम योगी एक महीने में 6 बार अयोध्या पहुंचे, भक्तों से लिया फीडबैक

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratistha) के बाद भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं, सीएम योगी का अयोध्या दौरा (CM Yogi Ayodhya Visit) लगातार जारी है. अभी तक वह 6 बार रामनगरी आ चुके हैं. आज उन्होंने भक्तों की सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही उनसे बात भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 6:34 PM IST

अयोध्या में सीएम योगी ने भक्तों की सुविधाओं का निरीक्षण किया

अयोध्या:22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लगातार अयोध्या आगमन जारी है. खास बात यह है कि एक महीने के अंदर पांच बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं और इस आयोजन की तैयारी का जायजा ले चुके हैं. वहीं, अब अयोध्या आने वाले राम भक्तों को मिलने वाली सहूलियत के मद्देनज़र मुख्यमंत्री स्वयं राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने का निर्देश दे रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. उन्होंने दर्शन मार्ग पर मौजूद व्यवस्थाओं का और यात्री सुविधा केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए. संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन किए. मुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां पर श्रद्धालुओं के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम योगी गोरखपुर में अपने गुरुओं को शीश नवाकर दोपहर में अयोध्या पहुंचे. सोमवार को रामनगरी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. जनवरी में सीएम योगी का रामनगरी का यह छठवां दौरा है. इससे पहले मुख्यमंत्री 9 जनवरी, 14 जनवरी, 19 जनवरी, 21-22 जनवरी और 23 जनवरी को अयोध्या पहुंचे थे.

सोमवार को मुख्यमंत्री ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं के संदर्भ में न केवल जानकारी ली, बल्कि खुद जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम योगी ने इस दौरान दर्शनार्थियों से भी बातचीत करके फीडबैक लिया. हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए. वहीं, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से व्यवस्था की जानकारी ली. सीएम योगी ने रामलला के मंदिर में भी प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की.

यह भी पढ़ें:दो माह के लिए फिर यूपी को मिलेगा कार्यवाहक DGP, जानिए किसकी दावेदारी मजबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details