रामगढ़: पुलिस ने किडनैप हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. युवक को बिहार के पूर्णिया से बुलाकर उसका अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिदो कान्हू जिला मैदान के पीछे कुलदीप साव के घर से बरामद किया. मामले को लेकर पुलिस ने दो किडनैपर को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से हथियार और कई सामान भी बरामद किए गए हैं. एसपी अजय कुमारे ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया.
एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिदो कान्हू जिला मैदान के पीछे एक घर में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे छिपा कर रखा गया है. जिसके बाद टीम ने कुलदीप साव के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. घर के नीचे पार्किंग में एक काले रंग की स्कॉर्पियो के पास दो युवक खड़े दिखे. पुलिस को देखते ही उनमें से एक भागने लगा. जिसके बाद भाग रहे युवक को पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया और दूसरे युवक को स्कॉर्पियो के पास से पकड़ लिया. इस दौरान अपहृत युवक पुलिस को देखते ही चिल्लाने लगा कि सर मुझे बचा लीजिए, इन दोनों लोगों ने मुझे अगवा कर इस कमरे में बंद कर दिया है. ये मुझे जान से मार देंगे. दोनों युवकों से कमरे की चाबी मांगी गई और दरवाजा खोलकर अपहृत को कमरे से सकुशल बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि दोनों युवकों से अपहरण का कारण पूछने पर अपहरणकर्ता अमित कुमार ने बताया कि हम लोगों ने 2017 में अपनी बहन को परीक्षा पास कराने के लिए धनंजय कुमार जो हमारा मित्र है, को 02 लाख रुपए दिए थे. जब हमारी बहन परीक्षा पास नहीं कर पाई तो हम लोगों ने धनंजय कुमार से पैसा मांगना शुरू किया लेकिन वह पैसा मुझे वापस नहीं कर रहा था. फिर हम लोगों ने धनंजय कुमार को बहला-फुसलाकर रामगढ़ बस स्टैंड से अपने सहयोगी रविश मुंडा के किराए के मकान में स्कॉर्पियो में बैठाकर ले आए. जिसके बाद अमित कुमार और रविश मुंडा ने पिस्तौल का भय दिखाकर उसे डरा-धमकाकर उसके दोनों हाथ-पैर को रस्सी से पोस्ट में बांध दिया और मुंह पर टेप लगा दिया ताकि वह शोर-शराबा न कर सके. इसके बाद नशे का इंजेक्शन दिखाते हुए कहा कि तुम चुपचाप एग्रीमेंट पेपर पर साइन कर दो और 50 लाख रुपए भी दे दो तभी हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे और तुम्हारी लाश को जंगल में फेंक देंगे.
एसपी को अपहृत धनंजय कुमार ने बताया कि उसके हाथ और पैर किसी तरह बंधी रस्सी से मुक्त हुए और मुंह पर लगे टेप को हटाया. फिर मौका पाकर उसने खिड़की से सड़क पर चल रहे एक युवक को आवाज लगाई कि मुझे अगवा कर लिया गया है और इस कमरे में बंद कर दिया गया है. तुम जल्दी से पुलिस को सूचना दो जिसके बाद पुलिस ने अपहृत व्यक्ति धनंजय कुमार को अपहरणकर्ता अमित कुमार के किराए के मकान कुलदीप साव के मकान से सकुशल बरामद कर लिया.