रामगढ़: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य और हत्या के आरोपी महेंद्र करमाली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया है. महेंद्र करमाली पर लेवी के लिए मुर्गा लड़ाई के दौरान मनोज मुंडा नामक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था, महेंद्र करमाली करीब 18 महीने से फरार चल रहा था.
दरअसल, बरकाकाना ओपी क्षेत्र के लोवाडीह झांझीटोला गांव में 16 फरवरी 23 को मुर्गा लड़ाई के दौरान चार अज्ञात अपराधियों ने मनोज गुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद मृतक मनोज मुंडा के भाई जनक मुंडा ने बरकाकाना ओपी में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धारा 302/120 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि इस पूरी घटना को प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्यों ने मुर्गा लड़ाई क्लब के संचालक से लेवी वसूलने के लिए अंजाम दिया था.
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी विनोद गंझू को पहले ही गिरफ्तार किया था. विनोद गंझू से जब पुलिस ने पूरी घटना में शामिल अपराधियों के नाम और घटना का कारण पूछा तो विनोद ने शामिल अपराधियों के नाम बता दिए. इसके बाद पुलिस लगातार घटना में शामिल अपराधियों और जेजेएमपी के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी.
प्रेस वार्ता के दौरान पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने बताया कि पूरी घटना को प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के कुछ सदस्यों ने लेवी के लिए अंजाम दिया था. इससे पहले घटना में शामिल एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था और उसके द्वारा बताए गए दो अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.