कैमूर (भभुआ): जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को रामगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आम जनता, लालू यादव के बच्चों की चिंता करने में व्यस्त हैं. जबकि आम जनता के बच्चों की स्थिति दयनीय है. प्रशांत किशोर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों को मोदी जी का 56 इंच का सीना दिखता है, लेकिन उन्हें यह नहीं दिखता की उनका अपना बच्चा खाए बिना भूखा है.
"लालू यादव इतने अच्छे पिता हैं, कि उनके बेटे ने नवम कक्षा पास नहीं की फिर भी वे चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का राजा बने. बिहार के लोगों की दुर्दशा देखिए, आपको गांव में बैठकर मोदी जी का सीना 54 इंच है या 56 इंच यह तो दिखता है, लेकिन आपके बच्चों का खाए बिना सीन सिकुड़ कर 18 इंच हो गया है ये नहीं दिखता है."- प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जनसुराज पार्टी
मतदाताओं को समझाया वोट का महत्वः प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि ऐसा करने से उनके ही बच्चों का नुकसान होने वाला है. उन्होंने लोगों को जागरूक होकर मतदान करने की सलाह दी. प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसे में आपका बच्चा नहीं भोगेगा तो कौन भोगेगा. उन्होंने कहा कि मैं मीठा बोलने वाला नहीं हूं. आपके शरीर में चीनी का रोग है और नेता सब आकर मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं. जबकि आपका शरीर इसे गलते जा रहा है. आपको करेला का रस पीना पड़ेगा, तभी यह स्थिति सुधरेगी.