बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामगढ़ में गरजे प्रशांत किशोर, पीएम मोदी के 56 इंच सीना और लालू यादव के परिवारवाद पर साधा निशाना

रामगढ़ में उपचुनाव होना है. जन सुराज पार्टी यहां जोर शोर से प्रचार अभियान चला रखा है. प्रशांत किशोर ने एक जनसभा को संबोधित किया.

Prashant Kishor
प्रशांत किशोर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

कैमूर (भभुआ): जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को रामगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आम जनता, लालू यादव के बच्चों की चिंता करने में व्यस्त हैं. जबकि आम जनता के बच्चों की स्थिति दयनीय है. प्रशांत किशोर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों को मोदी जी का 56 इंच का सीना दिखता है, लेकिन उन्हें यह नहीं दिखता की उनका अपना बच्चा खाए बिना भूखा है.

"लालू यादव इतने अच्छे पिता हैं, कि उनके बेटे ने नवम कक्षा पास नहीं की फिर भी वे चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का राजा बने. बिहार के लोगों की दुर्दशा देखिए, आपको गांव में बैठकर मोदी जी का सीना 54 इंच है या 56 इंच यह तो दिखता है, लेकिन आपके बच्चों का खाए बिना सीन सिकुड़ कर 18 इंच हो गया है ये नहीं दिखता है."- प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जनसुराज पार्टी

मतदाताओं को समझाया वोट का महत्वः प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि ऐसा करने से उनके ही बच्चों का नुकसान होने वाला है. उन्होंने लोगों को जागरूक होकर मतदान करने की सलाह दी. प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसे में आपका बच्चा नहीं भोगेगा तो कौन भोगेगा. उन्होंने कहा कि मैं मीठा बोलने वाला नहीं हूं. आपके शरीर में चीनी का रोग है और नेता सब आकर मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं. जबकि आपका शरीर इसे गलते जा रहा है. आपको करेला का रस पीना पड़ेगा, तभी यह स्थिति सुधरेगी.

जन संवाद कर रहे हैं प्रत्याशीः बता दें कि बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. जन सुराज पार्टी रामगढ़ उपचुनाव के लिए लगातार जन सभाएं आयोजित कर जनता को संबोधित कर रही है. पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से लेकर अन्य नेता जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. समाधान का आश्वासन दे रहे हैं. रामगढ़ से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा भी जनता के बीच में जाकर जन संवाद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः'रामगढ़ उपचुनाव लड़ेगा जन सुराज', जमीन सर्वे पर PK बोले- अगले 6 महीने में मालिकाना हक के लिए झगड़े होंगे - Prashant Kishor

इसे भी पढ़ेंः'नीतीश का दिमाग काम नहीं कर रहा, सम्राट और विजय सिन्हा हैं रावण': सुधाकर का तीखा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details