कानपुर:पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव की वोटिंग से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला बहुत तेजी से जारी है. दिल्ली, लखनऊ से लेकर सूबे के तमाम शहरों की सियासी गलियों में नेता दूसरे दलों की ओर अपना रुख कर रहे हैं. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब कानपुर की बिठूर विधानसभा से बसपा के पूर्व प्रत्याशी तीन बार के ब्लाक प्रमुख रमेश यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया. रमेश सिंह यादव के भाजपाई होने की जानकारी जैसे ही कानपुर देहात लोकसभा सीट के नेताओं को मिली तो वह चौंकन्ना रह गए. रमेश सिंह यादव को लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ज्वाइनिंग कराई.
रमेश सिंह यादव को भाजपा ज्वाइन कराते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इसे भी पढ़े-सपा-बसपा को बड़ा झटका, कई एमएलसी सहित बड़े दिग्गज BJP में शामिल
रमेश सिंह यादव ने कहा, कि वह लंबे अरसे से बसपा की राजनीति कर रहे थे. लेकिन, अब पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भगवा दल से अपना नाता जोड़ लिया है. सियासी जानकारों का कहना था, कि रमेश सिंह यादव के भाजपा में शामिल होने से कानपुर देहात की लोकसभा सीट पर अब बसपा के लिए कई चुनौतियां सामने आ सकती हैं. वहीं, रमेश सिंह यादव के साथ ही ब्लाक प्रमुख बिधनू अरुण कोरी, जिला पंचायत सदस्य रमईपुर दिनेश यादव, सोनू पासवान जिला पंचायत सदस्य कथारा, राम सजीवन यादव, बबोल समेत कई अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हो गए.
बसपा सुप्रीमो तक रही पहुंच, मगर अब कमल के लिए राजनीति करेंगे रमेश: कानपुर देहात क्षेत्र में बसपा से सक्रिय राजनीति करने वाले रमेश सिंह यादव ने बिना किसी को सूचना दिए ही भाजपा ज्वाइन की. कानपुर देहात और बिठूर के आसपास के लोगों का कहना था, कि रमेश सिंह यादव की पहुंच बसपा सुप्रीमो तक रही है. हालांकि, अब वह क्षेत्र में कमल खिलाने के लिए राजनीति करेंगे.
यह भी पढ़े-बीजेपी-सपा प्रत्याशियों के वायरल वीडियो से चढ़ा सियासी पारा, भाजपा ने दी सफाई - Lok Sabha Election