दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा पत्र, आतिशी पर लगाए गंभीर आरोप - BIDHURI COMPLAINT AGAINST ATISHI

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था.

रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर लगाए गंभीर आरोप
रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर लगाए गंभीर आरोप (Etv Bharat)

By IANS

Published : Jan 23, 2025, 10:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को कालकाजी रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी पर झूठे आरोप लगाने और प्रशासन पर अनावश्यक दबाव डालने का आरोप लगाया है. बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने अपनी हार से डरकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दायर करने की धमकी दी है.

रमेश बिधूड़ी ने अपने पत्र में लिखा, "मैं आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार हूं. कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी ने मेरे और मेरे पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगातार झूठी शिकायतें दर्ज कराई हैं. मेरे पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं, जबकि आतिशी ने अन्य विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को अपने प्रचार के लिए नियुक्त किया है. ये कार्यकर्ता सार्वजनिक रूप से उत्पात मचाते हैं और हमारे कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करते हैं.''

बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी मार्लेना अपनी हार की आशंका के कारण, प्रशासन पर दबाव डालने के लिए और मेरे कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए निराधार शिकायतें कर रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इन आरोपों के समर्थन में कोई भी ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग या स्वतंत्र गवाह का बयान नहीं है. आतिशी ने उनके समर्थक मनीष बिधूड़ी के खिलाफ एक झूठी शिकायत दर्ज कराई और एक फर्जी वीडियो वायरल किया, ताकि उनका नाम खराब किया जा सके और चुनाव पर प्रभाव डाला जा सके. इस मामले में उन्होंने पहले ही कालकाजी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

जानिए क्या है पूरा मामला:दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था. आतिशी ने इस मामले में मनीष बिधूड़ी और राजीव भाटी को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. अब इसी पर भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने पटलवार करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. बिधूड़ी ने कालकाजी रिटर्निंग ऑफिसर से अनुरोध किया कि वह एसएचओ गोविंदपुरी और एसएचओ कालकाजी को निर्देश दें कि वह कानून के अनुसार कार्रवाई करें और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को परिणाम
  2. AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भोजपुरी भाषा में नया कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च
  3. 'दिल्ली में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ रही', ...संजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना
  4. '2 लाख का ऑटो 10 लाख रुपये में खरीदकर चला रहे', ऑटो चालकों का छलका दर्द
  5. आप नेता सत्येंद्र जैन आज करेंगे नामांकन, क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत कर लोगों से की ये अपील
  6. दिल्ली में 1521 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, जानिए किस सीट पर सबसे ज्यादा और कम नामांकन?
  7. लाइव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ चलेगा केस, संजय सिंह ने बताया 'ड्रामा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details