नई दिल्ली:हाईकोर्ट के द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने के बाद दिल्ली में सियासत गर्म है. बीजेपी आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी मुख्यमंत्री पर सोमवार को आए हाईकोर्ट के आदेश के बाद जमकर हमला बोला है.
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे हमारी गिरफ्तारी गलत हुई है. उस याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है और कोर्ट ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत नहीं है उन्होंने कहा कि ED के पास पर्याप्त सबूत है कि आप भ्रष्टाचार में शामिल थे. दिल्ली के शराब घोटाले में पैसा का लेनदेन हुआ है और तमाम सबूत सामने आ रहे हैं. गोवा में चुनाव लड़ने वालों ने उगल दिया है कि वहां पर पैसा खर्च हुआ है.
पहले कहते थे जिस पर आरोप लगे उसकी जांच होनी चाहिए उसको इस्तीफा देना चाहिए और जब इन पर खुद आरोप लगे हैं तो एक खास आदमी बनकर जांच से बचना चाहते हैं. अगर मुख्यमंत्री के पास गैरत है तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए हालांकि उनके पास गैरत नहीं क्योंकि वह कहते थे गाड़ी नहीं लूंगा गाड़ी ले ली कहते थे सुरक्षा नहीं लूंगा सुरक्षा ले ली. कांग्रेस से गठबंधन नहीं करूंगा कांग्रेस से गठबंधन कर लिया.