दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- मुख्यमंत्री के पास गैरत है तो इस्तीफा दे देना चाहिए - Ramesh Bidhuri attacks kejriwal - RAMESH BIDHURI ATTACKS KEJRIWAL

Ramesh Bidhuri attacks kejriwal: दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सोमवार को केजरीवाल पर किए टिप्पणी पर पूरी बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया है. इसी कड़ी में रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल कहा करते थे कि जब किसी पर आरोप लग गया तो उसको पद पर नहीं रहना चाहिए और अब जब खुद जेल चले गए हैं तो अपने उपर लगे आरोप को गलत बता रहे थे जिसपर हाईकोर्ट ने टिप्पणी देकर केजरीवाल पर हुई कार्रवाई को सही करार दिया है.

रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर बोला हमला
रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर बोला हमला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 10, 2024, 11:49 AM IST

रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर बोला हमला

नई दिल्ली:हाईकोर्ट के द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने के बाद दिल्ली में सियासत गर्म है. बीजेपी आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी मुख्यमंत्री पर सोमवार को आए हाईकोर्ट के आदेश के बाद जमकर हमला बोला है.

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे हमारी गिरफ्तारी गलत हुई है. उस याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है और कोर्ट ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत नहीं है उन्होंने कहा कि ED के पास पर्याप्त सबूत है कि आप भ्रष्टाचार में शामिल थे. दिल्ली के शराब घोटाले में पैसा का लेनदेन हुआ है और तमाम सबूत सामने आ रहे हैं. गोवा में चुनाव लड़ने वालों ने उगल दिया है कि वहां पर पैसा खर्च हुआ है.

पहले कहते थे जिस पर आरोप लगे उसकी जांच होनी चाहिए उसको इस्तीफा देना चाहिए और जब इन पर खुद आरोप लगे हैं तो एक खास आदमी बनकर जांच से बचना चाहते हैं. अगर मुख्यमंत्री के पास गैरत है तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए हालांकि उनके पास गैरत नहीं क्योंकि वह कहते थे गाड़ी नहीं लूंगा गाड़ी ले ली कहते थे सुरक्षा नहीं लूंगा सुरक्षा ले ली. कांग्रेस से गठबंधन नहीं करूंगा कांग्रेस से गठबंधन कर लिया.

ये भी पढ़ें :गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका HC में खारिज, BJP ने दिल्ली सीएम को बताया भ्रष्टाचारी - BJP Slams Arvind Kejriwal

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर राजधानी दिल्ली में सियासत उबाल पर है. और इस मामले को लेकर ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया हुआ है और फिलहाल वो न्यायायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें :केजरीवाल को सीएम पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं, हाईकोर्ट के फैसले पर बोले सचदेवा - Virendra Sachdeva On Kejriwal

ABOUT THE AUTHOR

...view details