छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका कल लेंगे शपथ, रायपुर में होगा समारोह - Ramen Deka to take oath - RAMEN DEKA TO TAKE OATH

Ramen Deka to take oath छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह होगा. रमेन डेका विश्वभूषण हरिचंदन की जगह लेंगे.

RAMEN DEKA TO TAKE OATH
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 29, 2024, 11:07 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 3:15 PM IST

रायपुर/गुवाहाटी: छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. रायपुर में यह शपथ ग्रहण समारोह होगा. राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल 31 जुलाई को सुबह 10.15 बजे रायपुर स्थित राजभवन में शपथ लेंगे. राजभवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा रमेन डेका को राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे. नए राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंगलवार शाम तक रमेन डेका छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहुंचेंगे. उसके बाद उनका कल शपथ ग्रहण होगा.

रमेन डेका विश्वभूषण हरिचंदन का लेंगे स्थान: रमेन डेका वर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का स्थान लेंगे. विश्वभूषण हरिचंदन फरवरी 2023 को राज्यपाल बने थे. रमेन डेका बीजेपी के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व सांसद रह चुके हैं. रमेन डेका की गिनती असम के तेज तर्रार नेताओं में होती है. उन्हें राजनीति के क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है

"शपथ ग्रहण समारोह 31 जुलाई को रायपुर स्थित राजभवन में होगा. मैं मंगलवार दोपहर 2 बजे गुवाहाटी से रायपुर के लिए रवाना होउंगा.":रमेन डेका, छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त राज्यपाल

बीजेपी कांग्रेस ने किया स्वागत: रमेन डेका के छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नियुक्त होने पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही कांग्रेस ने राज्य में नए आरक्षण बिल जो अरसे से लटका हुआ है उस पर राज्यपाल के हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई है.

असम के अनुभवी नेता माने जाते हैं रमेन डेका:रमेन डेका भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं. वह राज्यपाल के प्रतिष्ठित संवैधानिक पद पर आसीन होने वाले आठवें असमिया हैं. इससे पहले शनिवार देर रात को राष्ट्रपति ने कई राज्यों के राज्यपाल बदलने का आदेश जारी किया. उसके तहत रमेन डेका के छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति का आदेश राष्ट्रपति ने जारी किया. कुल 9 राज्यों के राज्यपाल बदले गए. जिसमें छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान, झारखंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, पंजाब, मेघालय और असम राज्य शामिल है.

रमेन डेका छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल नियुक्त, 9 राज्यों के गवर्नर बदले

रमेन डेका के राज्यपाल बनते ही कांग्रेस ने गर्माया आरक्षण का लंबित मुद्दा, बिल पर दस्तखत करने की मांग

Last Updated : Jul 30, 2024, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details